Advisory for Amarnath Yatris: अलीगढ़, हाथरस, एटा व कासगंज के चिकित्सक अमरनाथ यात्रियों को देंगे हैल्थ के टिप्स
Amarnath Yatra बाबा अमरनाथ की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अलीगढ़ हाथरस एटा व कासगंज से चिकित्सकों का दल अमरनाथ पहुंचेगा। बालटाल व पहलगांव मार्ग पर चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।

अलीगढ़, जेएनएन। बाबा Amarnath Yatra के दौरान श्रद्धालुओं को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अलीगढ़, हाथरस, एटा व कासगंज से करीब 20 चिकित्सकों का दल अमरनाथ पहुंचेगा। 26 जुलाई से 11 अगस्त तक बालटाल व पहलगांव मार्ग पर चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। अपर निदेशक (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) ने संबंधित जनपदों के सीएमओ, सीएमएस को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।
अलीगढ़ के इन डाक्टरों की लगी ड्यूटी
जिला अलीगढ़ स्थित सीएचसी टप्पल से डा. मोहित भाटी, सीएचसी इगलास से सर्जन डा. दिव्यांस गावर, पीएचसी नहल से डा. रोहित भाटी, जिला क्षय रोग केंद्र से फार्मासिस्ट राजीव कुमार अत्री, 38वीं वाहिनी पीएसी से फार्मासिस्ट संजीव कुमार शर्मा, सीएचसी गभाना से पवन कुमार, कासगंज के सीएचसी सहावर से डा. विनोद कुमार व सीएचसी कासगंज से फार्मासिस्ट नितेश शर्मा, हाथरस के बागला जिला अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. गोपाल वर्मा, सीएचसी सिकंद्राराऊ से निश्चेतक डा. संदीप पाल, सीएचसी हसायन से डा.अंकुश सिंह, पीएचसी बिसावर से डा.संतोष सिंह, सीएचसी मुरसान से फार्मासिस्ट चंद्रभान, पीेचसी चंदपा से फार्मासिस्ट यतेंद्र पाठक को बालटाल व पहलगांव मार्ग पर भेजने के कड़े निर्देश दिए हैं।
Baltal व Pahalgaon जाएंगे डाक्टर
बागला जिला अस्पताल से फार्मासिस्ट सचिव देव, एटा के सीएचसी जलेसर से डा. प्रवीन कुमार सिंह, पुलिस लाइन चिकित्सालय से फार्मासिस्ट अभय मिश्रा, सीएचसी मारहरा से एक्स-रे टेक्नीशियन सोवेंद्र सिंह, सीएचसी निधौलीकलां से ईसीजी टेक्नीशियन संदीप कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही एडवाइजरी भी जारी की गई है। समस्त सीएमओ व सीएमएस जिला बागला अस्पताल को संबंधित चिकित्सकों व फार्मासिस्टों को ड्यूटी के अनुसार बालटाल व पहलगांव मार्ग पर भेजने के कड़े निर्देश दिए हैं।
ये है Advisory
स्टाफ यात्रियों को सलाह देगा कि वह ज्यादा भारी सामान के साथ यात्रा न करें। गर्म-ऊनी और वर्षा से बचाव करने वाले कपड़े पहनें। ट्रैकिंग सूज पहनकर निकलें। सन स्क्रीन भी साथ में रखें। कपड़ों की धुलाई की सुविधा कठिन है, इसका ध्यान रखें। बीमा के उद्देश्य से पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ में रखें। बीएसएनएल, जियो व एयरटेल के पोस्टपेड सिम लें। स्टाफ को Amarnath पहुंचने के लिए फ्लाइट के शेड्यूल व नोडल अफसरों की जानकारी दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।