Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मत जाइए इधर-उधर, टीआर कालेज अलीगढ़ में छात्राओं के लिए हर सुुविधा

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 05:36 PM (IST)

    छात्राओंं को किसी प्रकार की असुिवधा न हो इसको ध्‍यान में रखते हुये टीकाराम गर्ल्‍स कालेज प्रबंधन ने कालेज परिसर में सुविधा केंद्र पर आनलाइन फार्म भरवा ...और पढ़ें

    Hero Image
    टीकाराम गर्ल्‍स कालेज में छात्राओं की परेशानी को देखते हुए प्रबंध तंत्र ने अच्छी पहल की है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। टीकाराम गर्ल्‍स कालेज में छात्राओं की परेशानी को देखते हुए प्रबंध तंत्र ने अच्छी पहल की है। अब छात्राओं को आनलाइन कार्य के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। कालेज परिसर में ही सुविधा केंद्र पर आनलाइन फार्म भरवाने सहित अन्य काम हो सकेंगे। इस सुविधा केंद्र में आपरेटर कार्य भी छात्राएं ही करेंगी। उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए है जरूरी

    टीकाराम गल्र्स कालेज छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का पुराना केंद्र है। यहां छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा भी है। परिसर में कमला नेहरू छात्रावास है। यहां पढऩे वाली छात्राओं को आनलाइनकार्य के लिए परिसर से बाहर जाना पड़ता है या फिर छुट्टी लेकर कार्य कराती हैं। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए कालेज प्रबंधन ने कमला नेहरू छात्रावास के पास छात्रा सुविधा केंद्र स्थापित किया है। बाजार में आनलाइन कार्य की तुलना में यहां किफायती दर पर छात्राएं अपने काम करा सकेंगी।

    एक वजह यह भी

    विश्वविद्यालय के फार्म भरने हों या फिर नौकरी के लिए आवेदन करना हो। सभी में ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर व आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। इनके साथ फोटो व हस्ताक्षर की जरूरत पड़ती है। बाहर जनसुविधा केंद्र या कंप्यूटर सेंटर पर छात्राओं के मोबाइल नंबर, मेल आइडी व आधार नंबर का दुरुपयोग होने की संभावना रहती है।

    ये मिलेंगी सुविधाएं

    • - मूल निवास, जाति व आय प्रमाणपत्र बनवाना।
    • -आधार कार्ड ङ्क्षप्रट के साथ मनी ट्रांसफर की सुविधा।
    • -रोजगार पंजीकरण के साथ सर्विस फार्म, आनलाइन ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस के लिए आवेदन।
    • -एडमिशन फार्म भरने के साथ एडमिट कार्ड डाउनलोड कराना।
    • -पैन कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन।
    • - फोटो स्टेट के साथ प्रिंट आउट, प्रोजेक्ट्स, लेमिनेशन, फोटो।