Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण के प्रश्‍न पहर में डीएम बोले, नियमों का पालन कर दें कोरोना को मात Aligarh News

    By Sandeep SaxenaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Sep 2020 08:40 PM (IST)

    दैैैैैनिक जागरण के प्रश्‍न पहर में डीएम चंद्रभूषण सिंह ने लोगों से अपील की कि बिना मास्क घर से न निकलें। होम आइसोलेट मरीज घबराएं नहीं। नियमों का पा ...और पढ़ें

    Hero Image
    दैनिक जागरण के प्रश्‍न पहर में डीएम बोले, नियमों का पालन कर दें कोरोना को मात Aligarh News

    अलीगढ़ जेएनएन: कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू होने के बाद से और तेजी आई है। लोग घरों में नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। तमाम संक्रमित क्वारंटाइन समय में भी सड़कों पर घूम रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से भी इनकी मॉनिटरिंंग नहीं हो रही है। कई-कई दिनों तक रिपोर्ट नहीं मिल रही है। सैनिटाइजेशन व बैरिकेडिंंग में भी लापरवाही हो रही है। ऐसे ही तमाम समस्याएं गुरुवार को दैैैैैनिक जागरण के  ' प्रश्‍न पहर ' में  डीएम चंद्रभूषण सिंह के सामने आईं। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना मास्क घर से न निकलें। होम आइसोलेट मरीज घबराएं नहीं। नियमों का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग व कंट्रोल रूम के निर्देशों को मानें, तभी कोरोना वायरस को मात दे सकते हैैं... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैर रोड पर एक-दो जगह ही सैनिटाइजेशन हुआ है। लोगों में भय है। अजीत सिंह, खैर रोड 

    -संक्रमित निकलने के बाद भी सैनिटाइजेशन नहीं हुआ तो गंभीर मामला है। आप चिंत न करें तत्काल सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। 

    मेरे यहां से स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पहले सैंपल लिए थे, अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है? - राकेश कुमार, जवां 

    -एंटीजन किट से जांच में तो तुरंत रिपोर्ट मिलती है, लैब की जांच रिपोर्ट में दो-तीन दिन लगते हैं। रिपोर्ट आते ही मैसेज व फोन से जानकारी दी जाएगी। 

    जट्टारी में संक्रमित निकलने पर कई दिन बाजार बंद रहा था। अब दस दिन पहले फिर पॉजिटिव मिलने पर पूरा बाजार बंद करा दिया गया है। दुकानदार परेशान हैं। - प्रदीप कुमार, जट्टारी 

    -संक्रमित व्यक्ति के सौ मीटर दायरे में ही बाजार बंद करने का नियम है। पूरा बाजार बंद हो रहा है तो गलत है। एसडीएम को कार्रवाई के निर्देशित करूंगा। 

    कई दिन पहले जांच हो गई, अब तक रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट की जानकारी कैसे होगी?- रमेशचंद्र वर्मा, पीएसी 

    - अगर लैब से जांच कराई गई है तो रिपोर्ट अधिकतम दो दिन में आ जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव है तो संदेश आएगा। पॉजिटिव है तो कंट्रोल रूम से फोन पहुंचेगा। 

    कॉलोनी में झाडिय़ां खड़ी हैं। जलभराव भी है। संक्रमण पैर पसार सकता है? - अशोक तोमर, बसंत विहार

    - नगर निगम को समस्या के बारे में बताया जाएगा। सैनिटाइजेशन व फॉगिंग भी कराई जाएगी। 

     इन्होंने भी रखीं समस्याएं : जवां से अमित शर्मा, हरदुआगंज से गंगा प्रसाद, गोकुलेशपुरम से अमरीश पाठक, अकराबाद से अजीत सिंह, अनुनय पाठक, प्रतिभा कॉलोनी से दलजीत कौर, सुभाष मेहरा आदि। 

    टीम ने नोट कीं शिकायतें 

    डीएम के साथ कंट्रोल रूम प्रभारी स्मृति गौतम ने भी शिकायतें सुनीं। उन्होंने टीम से शिकायतों को नोट कराया। प्रश्न पहर पूरा होने पर टीम मौके पर भेजी। समस्या का तत्काल निस्तारण होने पर लोगों ने धन्यवाद किया। 

    फेसबुक पर लाइव चला प्रश्न पहर 

    डीएम वार रूम की टीम ने फेसबुक पर भी प्रश्न पहर का लाइव प्रसारण किया। फोन पर जो लोग डीएम से बात नहीं कर सके। उन्होंने फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने इनका भी संज्ञान लेकर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। 

     होम आइसोलेट मरीज इन बातों का रखें ध्यान 

    - कंट्रोल रूम से निर्धारित प्रोटोकोल का पूर्ण पालन करें।

    - घर से बाहर न निकलें व स्वजनों से भी दूर रहें।

    - कंट्रोल रूम को फोन पर स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी दें।

    - विटामिन सी व किट में शामिल दवाओं का समय पर सेवन करें।