National Rural Livelihoods Mission : अलीगढ़ में प्रेरणा कैंटीन में डीएम ने खुद बनाई चाय, अफसरों के साथ ली चुस्की
National Rural Livelihoods Mission अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन पहुंचे और वहां खुद चाय बनायी। इतना ही नहीं उन्होंने अफसरों को कुल्हड़ में डालकर चाय भी पिलाई।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। National Rural Livelihoods Mission : DM Inder Vikram Singh ने बुधवार को कलक्ट्रेट में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे अचानक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित Prerna Canteen में पहुंच गए। यहां अपने छात्र जीवन को याद कर चाय खुद बनाने लगे। ये देख साथ में मौजूद अफसर भी दंग रह गए। फिर क्या था डीएम ने चाय बनाने के बाद सभी को कुल्हड़ में दी और खुद भी पी। उन्होंने बताया कि छात्र जीवन में वे खुद चाय व खाना बनाते थे। निरीक्षण के दौरान जिला बचत अधिकारी के कार्यालय में अव्यवस्थाएं मिलीं। इस पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। junk in the fda office मिलने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया।
कलक्ट्रेट के निरीक्षण में मिली खामियां : डीएम ने पिछले दिनों Collectorate inspection किया। इसमें काफी खामियां मिलीं थी। संबंधित अफसरों को सुधार के निर्देश दिए थे। बुधवार को दोपहर में अचानक डीएम दोबारा से इन कार्यालयों में निरीक्षण के लिए निकल पड़े। सबसे पहले खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में पहुंचे। यहां पर व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यालय अधीक्षक सर्वेश मिश्रा पर 500 रुपये का जुर्माना ठोंका।
कार्यालय में कंप्यूटर आपरेटर अत्यन्त ही अस्त-व्यस्त स्थिति में बैठे पाए गए। अतिरिक्त कूलर व कुर्सियां मिलीं। इस पर डीएम ने अनुपयोगी फर्नीचर एवं सामग्री का नियमानुसार नीलामी कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वह जिला बचत कार्यालय में पहुंचे। यहां भी काफी अव्यवस्थाएं मिलीं। अलमारी को खोलकर देखा तो उसमें खराब लाइट, कुर्सी का टूटा पहिया एवं अन्य अनुपयोगी सामान पाया।
उन्होंने अलमारी को साफ करके उचित प्रयोग में लाने का निर्देश दिए। कार्यालय का उचित रखरखाव न करने पर जिला बचत अधिकारी पीयूष कुमार को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत करने के निर्देश दिए। डीएम ने पिछले दिनों डीएसओ कार्यालय में निरीक्षण के दौरान कुछ सुधार के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर कड़ी नाराजगी जताई।
हाथ जोड़कर पूछा, पार्क को कैसे बेहतर करें : Municipal Commissioner Amit Aseri ने बुधवार सुबह जवाहर पार्क का औचक निरीक्षण किया और यहां टहलने वालों से मुलाकात की। हाथ जोड़कर एक बजुर्ग से पूछा, पार्क कैसा है और बेहतर कैसे किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने ओपन जिम, लाइट, निर्माण कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
जवाहर पार्क पहुंचे नगर आयुक्त ने सुरेंद्र नगर निवासी बुजुर्ग नागेंद्र कुमार को नमन कर पार्क में सुविधाओं की जानकारी ली। बुजुर्ग ने बताया कि smart City द्वारा पार्क में तोड़फोड़ और निर्माण कार्य के चलते परेशानी हो रही है। सुझाव दिया गया कि पार्क में अधिकांश जगह को कच्चा रखा जाए। फाउंडेशन का निर्माण अधिक न किया जाए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए जाएं। उन्होंने अन्य लोगों से भी बातचीत की। नगर आयुक्त ने शेड को लोहे की जगह एसएस-304 से बनवाए जाने के निर्देश दिए। पार्क में म्यूजिकल साउंड सिस्टम लगाने व निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।