Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर आज लखनऊ में सम्‍मानित होंगी दिव्या शर्मा, जिसने बढ़ाया अलीगढ़ का मान

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 08:54 AM (IST)

    International Women Day राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को लखनऊ में ई-गवर्नेंस की ओर से एक कार्यक्रम होगा। इसमें बेहतर तरीके से सीएससी सेंटर क ...और पढ़ें

    Hero Image
    राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को लखनऊ में दिव्‍या शर्मा का सम्‍मान होगा।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को लखनऊ में ई-गवर्नेंस की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर में बेहतर तरीके से सीएससी सेंटर का संचालन करनी वाली महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है। इसमें खैर के बांकनेर निवासी दिव्या शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। सीधे लखनऊ से इन्हें बुलाया गया। दिव्या शर्मा सोमवार को अपने पति योगेश शर्मा के साथ लखनऊ पहुंच गई हैं। इसके अलावा अलीगढ़ में मदर्स टच एजुकेशनल सोसायटी की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर नारी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन लेमन ट्री होटल में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एजीएम इंडस्ट्री यमुना एक्सप्रेस वे, स्मिता सिंह, चीफ मेडिकल आफिसर ईश्वर देवी बत्रा, असिस्टेंट कमिश्नर अंजुम निखत जाफरी, तृप्ता मैंगी व रश्मि मैंगी ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारी गौरव सम्‍मान समारोह

    अलीगढ़। मदर्स टच एजुकेशनल सोसायटी की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर नारी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन लेमन ट्री होटल में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एजीएम इंडस्ट्री यमुना एक्सप्रेस वे, स्मिता सिंह, चीफ मेडिकल आफिसर ईश्वर देवी बत्रा, असिस्टेंट कमिश्नर अंजुम निखत जाफरी, तृप्ता मैंगी व रश्मि मैंगी ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। को-आर्डिनेटर आरती मित्तल द्वारा नारी सशक्तिकरण पर आधारित लिखे व गाए गीत को यू-ट्यूब पर लांच किया गया। इसका म्यूजिक ललित शर्मा ने और वीडियोग्राफी शनावाज राजी ने की है।आरती मित्तल ने बताया कि आर्य डांस अकादमी के बच्चों ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। सभी बच्चों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। नारी गौरव सम्मान के तहत पावर पिलर का अवार्ड मेडिकल कालेज की पूर्व हेड जकिया अरशद, डा. मणि भार्गव, मधु आंधीवाल को दिया गया। टार्च बियरर अवार्ड सादिया उस्मान को दिया गया। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। दिव्या मित्तल ने संचालन किया।