Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडलायुक्त की छापेमारी से मच गई खलबली, कार्यालयों से गायब मिल कई अधिकारी, लैंडलाइन फोन भी नहीं मिले

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 02:22 PM (IST)

    अलीगढ़ की मंडलायुक्त संगीता सिंह ने अलीगढ़ और हाथरस के कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी अनुपस्थित पाए गए और कई कार्यालयों में लैंडलाइन फोन तक नहीं थे। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को अनुशासन और जनसुनवाई में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी और अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए। उन्होंने कार्यालयों में लैंडलाइन फोन की तत्काल स्थापना करने का भी निर्देश दिया।

    Hero Image
    अलीगढ़ की मंडलायुक्त हैं संगीता सिंह। जागरण।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। मंडलायुक्त संगीता सिंह ने मंगलवार दोपहर को अलीगढ़ व हाथरस जिले के कई कार्यालयों की दूरभाष से उपस्थिति जांची। इसमें किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया तो कोई कार्यालय से गैर हाजिर मिला। कई कार्यालयों में लैंडलाइन फोन तक नहीं मिले। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अनुशासन व जनसुनवाई में लापरवाही न करने की हिदायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडलायुक्त ने दोपहर साढ़े 11 बजे सबसे पहले अलीगढ़ जिले के डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य को फोन किया। इनका दफ्तर का लैंडलाइन नहीं मिला। फोन से बात करने पर बताया गया कि शेखा झील पर निरीक्षण करने के लिए निकले हुए हैं। साथा चीनी मिल के प्रबंधक रामशंकर का भी लैंडलाइन फोन नहीं मिला। इनसे मोबाइल से भी संपर्क नहीं हो सका।

    डीआरडीए के परियोजना निदेशक भालचंद्र त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारियों के कार्यालयों में लैंडलाइन नहीं था। हालांकि, इनकी उपस्थिति की पुष्टि हुई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश पांडे अवकाश पर मिले। दिव्यांगजन अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि वे मैरिस रोड क्षेत्र में जांच के लिए निकले हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

    जिला कार्यक्रम अधिकारी केके राय अकराबाद ब्लाक में उपस्थित पाए गए। मंडलायुक्त ने इन सभी अधिकारियों की गहनता से जांच के लिए सीडीओ को निर्देश दिए हैं। हाथरस जिले की जांच में जिला कृषि अधिकारी विभाति चतुर्वेदी, डीआइओ एनआइसी आलोक माहेश्वरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास, जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा मौर्य अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित पाए गए।

    वन अधिकारी सीपी सिंह के पास जिला कासगंज का चार्ज होने के कारण बैठक में बताया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज का फोन नहीं उठा। जिला विकास अधिकारी प्रेमनाथ यादव ने जानकारी दी कि वे ब्लाक सादाबाद के तामसी गांव से जन चौपाल कर लौट रहे हैं।

    प्रत्येक अधिकारी सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई में जरूर उपस्थिति रहें। जिन कार्यालयों में लैंडलाइन फोन नहीं हैं, वहां तत्काल इनकी स्थापना की जाए। अगर लैंडलाइन खराब या निष्क्रिय है तो उसे तत्काल मरम्मत कराकर सक्रिय कराना सुनिश्चित करें। भ्रमण कार्यक्रम जनसुनवाई के बाद ही किए जाएं। संगीता सिंह, मंडलायुक्त