‘काबा को खोदकर देखो… उसके नीचे भी मंदिर ही निकलेगा’ यति नरसिंहानंद ने दिया बयान
महंत यति नरसिंहानंद को मुरादाबाद में प्रवेश करने पर पुलिस ने रोक लिया और पाकबड़ा पुलिस थाने ले गई। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने उनसे बातचीत की जिसके बाद वे वापस जाने को तैयार हो गए। यति नरसिंहानंद ने कहा कि वे हिंदू समाज पार्टी के साथियों के बुलावे पर आए थे और मतांतरण संभल के हरिहर मंदिर व मुरादाबाद के गौरी शंकर मंदिर पर बात करना चाहते थे।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के आने की खबर पर प्रशासन अलर्ट हो गया। पाकबड़ा सीमा में प्रवेश होते ही यति नरसिंहानंद को पाकबड़ा पुलिस थाने ले आई। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने थाने पहुंचकर उनसे वार्ता की, जिसके बाद नरसिंहानंद महाराज वापस जाने को राजी हो गए।
जहां भी हमारे मंदिर हैं, वह खोजे जाने चाहिए
इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदू समाज पार्टी के साथियों ने बुलाया था। हम सभी मतांतरण, संभल के हरिहर मंदिर व मुरादाबाद के गौरी शंकर मंदिर पर बात करने वाले थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया और वापस लौटा रहे, इसलिए वापस डासना मंदिर जा रहे हैं।
सनातन धर्म के धर्मगुरु और हम सभी यह मानते हैं कि जहां भी हमारे मंदिर हैं, वह खोजे जाने चाहिए। जहां तक मस्जिदों के नीचे मंदिर की बात है, आप सऊदी अरब में जाकर काबा को खोदकर देख लो, वहां भी मंदिर ही मिलना है। हर जगह मंदिर हमारे हैं। मंदिर वापस आने चाहिए।
महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन होनी ही चाहिए
संघ प्रमुख मोहन भागवत के हर मस्जिद में मंदिर ना ढूंढने के बयान के सवाल पर कहा कि यह वही जानें, उनकी बात का समर्थन नहीं किया।
कहा कि अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया है कि महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री नहीं होनी चाहिए। कुंभ हिंदुओं का पवित्र स्थल है, इसलिए मुस्लिमों की एंट्री बैन होनी ही चाहिए। अखाड़ा परिषद की इस बात का पूरा समर्थन करता हूं।
वफ्फ मानने वालों को पाकिस्तान जाने की नसीहत दी। जाते-जाते उन्होंने कहा कि आज भले ही पुलिस-प्रशासन ने लौटा दिया है मगर, जल्द ही वापस आकर पूरी बात रखी जाएगी।
भजन कीर्तन में जमकर झूमें श्रद्धालु
नव वर्ष की शुरुआत को लेकर नवीन नगर स्थित श्री शिव दुर्गा संकट मोचन मंदिर प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुंदरकांड का पाठ और भजन कीर्तन हुआ। इस आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन दक्ष शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में इंदु सक्सेना और नमिता सक्सेना ने भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया। एक के बाद भजन प्रस्तुति ने महिलाओं का झूमने में मजबूर कर दिया। सभी महिलाओं ने मिलकर भजन कीर्तन के दौरान भगवान का गुणगान किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर भगवान बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया और नव वर्ष के इस अवसर पर सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि की कामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।