Breaking News हाथरस में देवरानी ने भांजे के साथ मिलकर की जेठानी की हत्या, ये है वजह
उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में चंदपा के गांव दरकई में देवरानी ने भांजे के साथ हुई मामूली कहासुनी पर अपनी ही जेठानी की हत्या कर दी।
हाथरस जेएनएन : उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में चंदपा के गांव दरकई में देवरानी ने भांजे के साथ हुई मामूली कहासुनी पर अपनी ही जेठानी की हत्या कर दी। मृतका के पति ने भांजे और छोटे भाई की पत्नी के खिलाफ कोतवाली चंदपा में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घर में हो गया था विवाद
सादाबाद निवासी अर्जुन पुत्र नेत्रपाल शुक्रवार को अपने मामा रमेश निवासी गांव दर गई आया था शाम के वक्त ममेरे भाई दीपक से अर्जुन का किसी बात को लेकर विवाद हो गया दीपक में अपनी मां मीना को जाकर सारी बात बताई मीना ने अर्जुन को जाकर जब डांटा तो इसी बात से वह नाराज हो गया । अर्जुन ने अपनी छोटी मामी शारदा देवी पत्नी किशोरी के साथ मिलकर बड़ी मामी के साथ मारपीट कर दी। जिससे वो गंभीर रूप से चोटिल हो गई। परिजनों ने सो नंबर पर फोन कर कर पुलिस को सूचना दी। घायल पत्नी को लेकर रमेश जिला अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी मिलने पर रात में एएसपी प्रकाश कुमार, सीओ सादाबाद घटना स्थल पर पहुचे। मृतका के पति की ओर से अपने भांजे वाह छोटे भाई की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है की तहरीर के आधार पर आरोपी भांजे व मृतका की देवरानी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।