Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हारे का सहारा है मेरा खाटू श्याम..

    खाटू श्याम की निशान यात्रा मंगलवार को रामघाट रोड से श्रद्धापूर्वक निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Mar 2021 01:55 AM (IST)
    Hero Image
    हारे का सहारा है मेरा खाटू श्याम..

    जासं, अलीगढ़ : खाटू श्याम की निशान यात्रा मंगलवार को रामघाट रोड से श्रद्धापूर्वक निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। राजस्थान के कलाकारों का सजाया गया बाबा का डोला आकर्षक लग रहा था। भक्ति धुनों पर झूम रहे श्रद्धालुओं ने गुलाल और फूलों से होली खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाटू श्याम सेवा समिति ने रामघाट रोड स्थित हिगलाज देवी मंदिर से यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल श्रद्धालु हाथों में बाबा का निशान लिए भजनों पर झूमते चल रहे थे। यात्रा पर पुष्प वर्षा हुई, इत्र का छिड़काव किया गया। श्रद्धालुओं ने खूब गुलाल उड़ाया। आकर्षक झांकियों के साथ यात्रा राजा गार्डन गेस्ट हाउस पहुंची। गेस्ट हाउस को फूलों से सजाकर खाटू श्याम नगरी का रूप दिया गया। 25 फुट ऊंचा दरबार बनाया गया। इसे तैयार करने के लिए राजस्थान से कारीगर बुलाए गए थे। दरबार सजाने के लिए कोलकाता से फूल मंगाए गए। शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, पूर्व एमएलसी विवेक बंसल ने भी बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई। विशाल गर्ग, विनीत वाष्र्णेय, संदीप गर्ग, प्रांजुल गर्ग समेत समिति के अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। श्रद्धालुओं को खाटू श्याम बाबा, रानी सती और सालासर बालाजी के दर्शन कराए गए। पटना (बिहार) से आईं भजन गायिका गिन्नी कौर ने 'श्याम सिंहासन हिलता है..', 'तेरा ही बस एक सहारा..', 'हारे का सहारा है मेरा खाटू श्याम..', 'फूल बरसाओ श्याम आए हैं..' आदि भजन सुनाए। श्रद्धालुओं को 56 भोग के दर्शन कराए गए, अखंड ज्योति जलाई गई। समिति के 100 से अधिक सदस्यों ने एक जैसे वस्त्र धारण किए थे। इस अवसर पर मनीष गौड़, सचिन तायल, गिर्राज किशोर, दिलीप शर्मा, संजीव गर्ग, अंकुर गौतम, मनोज, नागेंद्र प्रताप सिंह, सचिन जैन मौजूद रहे।