उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कवि एवं गीतकार डॉ.विष्णु सक्सेना का किया सम्मान
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने सिकंदराराऊ के यशभारती सम्मान प्राप्त अंतर्राष्टरीय गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना को साहित्य भूषण पं.दूधनाथ शर्मा प्रथम सम्मान 2019 से नवाजा है।
हाथरस (जेएनएन)। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने सिकंदराराऊ के यशभारती सम्मान प्राप्त अंतर्राष्टरीय गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना को साहित्य भूषण पं.दूधनाथ शर्मा प्रथम सम्मान 2019 से नवाजा है।। यह सम्मान डॉ.सक्सेना को लखनऊ में सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय समिति द्वारा आयोजित समारोह में दिया गया। अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. विष्णु को मैं 20 साल से सुन रहा हूँ। लेकिन अब ऐसा लगता है कि नीरज जी के बाद मंच पर गीतों को जीवित रखने का सारा जिम्मा अब इन्ही के कंधों पर आ गई है।
हर्ष व्यक्त किया
शुभारंभ समारोह के बाद एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें पद्मश्री सुरेंद्र दुबे,आशीष अनल, सर्वेश अस्थाना,अर्जुन शिशोदिया,हेमंत पांडेय,भगवान मकरंद, सोनरूप विशाल ने काव्यपाठ किया। कवियों द्वारा किए गए काव्यपाठ का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। संयोजक आदित्य शर्मा ने डॉ. विष्णु सक्सेना की सराहना की। इधर डॉ.सक्सेना को सम्मान मिलने से हाथरस में लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही शहर के रचनाकार, समाजसेवी व सामाजिक संस्थाओं ने बधाई दी है।
दैनिक जागरण का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन छह मार्च को हाथरस में
हाथरस में जिस घड़ी का आपको इंतजार है वह निकट है। मात्र एक दिन का समय शेष बचा है। छह मार्च को दैनिक जागरण, डीपीएस व दीप इंटर कालेज के बैनर तले मैंडू स्थित दीप इंटर कालेज के परिसर में होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में डा.विष्णु सक्सेना के गीत जहां आपके दिलों को छूएंगे वहीं ओज कवि विनीत चौहान हुंकार भरेंगे। हास्य कवि डा सुनील जोगी अपने व्यंग्य के जरिए लोटपोट करेंगे।
तैयारियों को दिया अंतिम रूप
बरेली रोड पर कस्बा मैंडू स्थित दीप इंटर कालेज के परिसर में दैनिक जागरण के बैनर तले छह मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी डीपीएस अलीगढ़/हाथरस व सहयोगी दीप इंटर कालेज कालेज, मैंडू हैं। तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। बेरीकेडिग के साथ ही आपके बैठने की भी व्यवस्था बेहतर की गई है। पार्किंग के अलावा यहां पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाए गए हैं।
ये आएंगे नामचीन कवि
इस कवि सम्मेलन में देशभर से नामचीन कवियों को बुलाया गया है। इसमें हास्य के प्रख्यात कवि सुनील जोगी आपको लोट-पोट करेंगे, जबकि अंतरराष्ट्रीय गीतकार डॉ.विष्णु सक्सेना अपने गीतों से आपके दिलों को छूएंगे। ओज कवि विनीत चौहान की कविताओं के अलावा गीतकार भुवन मोहिनी, हास्य व्यंग्यकार रमेश मुस्कान व चिराग जैन भी काव्य पाठ करेंगे।
ये हैं सहयोगी
कवि सम्मेलन में श्रीराम स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, उत्कृष्ट लोटस ग्रीन, सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल, प्रेमरघु मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल, स्वास्तिक ज्योतिष एवं राशि रत्न संस्थान, नारायणी देवी महाविद्यालय, जीएल मेमोरियल महाविद्यालय, श्री हनुमान इंटर कालेज, तिवारी शीतगृह प्राइवेट लिमिटेड, बीएमबी मसाले, आरपीएम महाविद्यालय।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।