अलीगढ़: छर्रा को तहसील बनाने को लेकर प्रदर्शन
अलीगढ़ में छर्रा को तहसील बनाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि छर्रा में तहसील बनायी जाए अन्यथा वह आन्दोलन को और तेजी से आगे को बढ़ायेंगे। इसको लेकर 16 जून को प्रदर्शन करने की घोषणा की है

अलीगढ़, जागरण टीम: अलीगढ़ में छर्रा को तहसील बनाने को लेकर ग्रामीणों ने भाकियू अलीगढ के पूर्व जिला महासचिव चौ. नवाब सिह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस मौके पर कुंवरपाल सिह ने कहा तहसील अतरौली के किसी भी ग्राम को प्रस्तावित तहसील अकराबाद में शामिल करने का हम सभी ग्रामों के निवासी पुरजोर विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा क्षेत्रीय विधायक अपने निजी लाभ के लिए अकराबाद में तहसील अतरौली के करीब 61 ग्राम व नगर पंचायत छर्रा को शामिल कराके हमारी पीढ़ियों के लिए दुख पैदा कर अपने निजी लाभ की पूर्ति करना चाहते हैं। जिसे क्षेत्रीय जनता कभी भी पूरा नहीं होने देगी।
क्षेत्रीय विधायक तहसील अतरौली की जनता को कुएँ से निकालकर ऐसी खाई में डालने का प्रयास कर रहे हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी विधायक द्वारा पैदा किये जा रहे कष्ट झेलने पङेगे। हम सभी विधायक का इस बात के लिए कड़ा विरोध करते हैं। तहसील अतरौली के किसी भी ग्राम को प्रस्तावित अकराबाद में शामिल नहीं किया जाए।
ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि छर्रा में तहसील बनायी जाए अन्यथा वह आन्दोलन को और तेजी से आगे को बढ़ायेंगे। इसको लेकर 16 जून को प्रदर्शन करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला स्तरीय अधिकारी को देने की बात कही है।
प्रदर्शन में बजरंगी बौबी, चौधरी गौरव चौधरी, शान मियां, मोहनलाल शाह, कमाल महेंद्र कुमार, प्रधान सुमित कुमार वास्तव, राम जीत आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।