अलीगढ़: गंग नहर घाट पर नौका विहार की उठी मांग, नहर के दोनो तरफ बने हुए हैं 190 पक्के घाट
अलीगढ़ में गंग नहर से नौका विहार को लेकर डीएम से मांग की गई है। गंग नहर का इतिहास 190 वर्ष पुराना है जहां पर नहर के दोनो तरफ 190 पक्के घाट बने हुए हैं। ...और पढ़ें

अलीगढ़, जागरण संवाददाता: अलीगढ़ के जवां में कासिमपुर पावर हाउस के 190 साल पुराने गंग नहर घाट से नौका विहार के लिए ग्राम प्रधान कासिमपुर ने जिलाधिकारी से मांग की है। कासिमपुर पावर हाउस के ग्राम प्रधान व प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार चौहान करीब एक वर्ष से घाटों के सौंदर्य करण उनकी साफ-सफाई व वहां पर नौका विहार की मांग को लेकर प्रयासरत हैं। जिसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों से इस संबंध में पत्र के द्वारा मांग की है। हाल ही में उन्होंने फिर से एक पत्र जिलाधिकारी को लिखा है जिसमें उन्होंने कासिमपुर घाट से नौका विहार की मांग की है।
उनका कहना है कि गंग नहर का इतिहास 190 वर्ष पुराना है जहां पर नहर के दोनो तरफ 190 पक्के घाट बने हुए हैं। इन घाटों की सफाई समय-समय पर मनरेगा द्वारा कराई जाती रही है। कासिमपुर गंग नहर में पानी का बहाव मात्रा पर्याप्त है, जिसके लिए वह इन घाटों का सुंदरीकरण व नौका विहार कराना चाहते हैं।
उन्होंने हाल ही में हरदुआगंज रजवाहा पर बनाए जा रहे नौका विहार की औचित्यता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए बताया है कि रजवाहा में केवल किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए समय-समय पर पानी छोड़ा जाता है,जो लगभग 4 से 5 फीट तक ही रहता है कभी-कभी इसे बंद भी कर दिया जाता है।
ग्राम प्रधान शिव कुमार चौहान के द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र को जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए भेज दिया गया है। जिस पर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता वाईपी सिंह राघव ने अपनी रिपोर्ट लगाकर आगे बढ़ा दिया है। जब इस विषय में गंग नहर के अधिशासी अभियंता पवन कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया की अभी उनके सामने पत्र नहीं पहुंचा है। इसके लिए वह नहर का बहाव व पानी की मात्रा दिखवायेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।