Train Cancelled: दिल्ली-अलीगढ़ रूट पर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन सात मई तक निरस्त, बिछाई जा रही है चौथी रेलवे लाइन
Train Cancelled दिल्ली-अलीगढ़ के बीच चलने वाली दो ईएमयू पैसेंजर ट्रेन दो से सात मई तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा सात मई को गोमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। यात्री ट्रेनें देरी से न चलें इसको लेकर चिपियाना बुजुर्ग व दादरी रेलवे स्टेशन के बीच चौथी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता: दिल्ली-अलीगढ़ के बीच चलने वाली दो ईएमयू पैसेंजर ट्रेन दो से सात मई तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा सात मई को गोमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। यात्री ट्रेनें देरी से न चलें इसको लेकर चिपियाना बुजुर्ग व दादरी रेलवे स्टेशन के बीच चौथी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। इस कार्य को करने के लिए पावर एवं यातायात को ब्लाक किया है।
इसके तहत ईएमयू पैसेंजर गाड़ी संख्या 04288 दिल्ली-अलीगढ़ दो मई को निरस्त रहेगी। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर करीब 11 बजे अलीगढ़ पहुंचती है। इसके साथ-साथ गाड़ी संख्या- 04287 ईएमयू पैसेंजर अलीगढ़-दिल्ली भी निरस्त रहेंगी। यह पैसेंजर ट्रेन अलीगढ़ से 11.30 बजे दिल्ली के रवाना होती है।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ईएमयू पैसेंजर गाड़ी संख्या 04287 व 04288 दो मई से लेकर सात मई तक निरस्त रहेंगी। छह दिन तक दोनों ट्रेनें नहीं चलेंगी। इसके अलावा सात मई को लखनऊ से दिल्ली व दिल्ली से लखनऊ जाने वाले गोंमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।