गंगाघाट स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं भरा डीसीएम मिनी ट्रक पलटा, एक की मौत, दर्जनभर घायल
हाथरस के कोतवाली हसायन क्षेत्र के जरेरा बंबा के निकट श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम मिनी ट्रक आज भोर में पलट गया। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी जबकि ...और पढ़ें

हाथरस, जागरण संवाददाता। कोतवाली हसायन क्षेत्र के जरेरा बंबा में गंगा स्नान को जही श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम मिनी ट्रक पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत गई। जबकि एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गंगा घाट स्नान करने जा रहे थे श्रद्धालु
खेरिया मोड (आगरा) निवासी लगभग 40 श्रद्धालु सोमवार तड़के सोरों (कासगंज) गंगा घाट पर स्नान करने डीसीएम मिनी ट्रक से जा रहे थे। चार बजे के करीब बंबा में डीसीएम मिनी ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंबा में से सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने 65 वर्षीय वृद्ध बलराम निवासी खेरिया मोड को मृत घोषित कर दिया, और दस घायलों को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से डीसीएम मिनी ट्रक को बंबा में बाहर निकलवाया। वृद्ध की मौत से स्वजन को रो-रो कर बुरा हाल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।