शादी से 9 दिन पहले सास भगाने वाले दामाद ने ससुर से कहा- अब पत्नी को भूल जाओ, उसकी बातें सुन बेटी के उड़े होश
अलीगढ़ में होने वाली सास को शादी से नौ दिन पहले दामाद राहुल भगा ले गया। छह अप्रैल को महिला के गायब होने पर पति ने राहुल से पूछा तो उसने कहा—अब इन्हें भूल जाओ। शादी 16 अप्रैल को तय थी तैयारियां चल रही थीं। महिला पहले भी पांच दिन राहुल के घर रह चुकी थी। जाते समय वह लाखों के जेवर-नकदी ले गई।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। ‘तुम्हारी शादी को 20 साल होने जा रहे हैं। इनको (होनेवाली सास) तुमने बहुत परेशान किया है, अब भूल जाओ। इनके बारे में कुछ मत सोचना’ यह धमकी भरे शब्द उस होने वाले दामाद के हैं, जिसने शादी के नौ दिन पहले छह अप्रैल को अपनी होने वाली सास को भगा ले गया।
महिला घर से गायब हुई तो उसके पति ने दामाद को फोन किया था। जवाब में दामाद ने ससुर को यह दो टूक जवाब दिया। सास-दामाद की प्रेम कहानी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। भागने से पहले भी महिला दामाद के घर पांच दिन रही थी, लेकिन किसी को दोनों के प्यार की भनक तक नहीं लगी।
दुल्हन के जोड़े में सजने का सपना देख रही उसकी बेटी के आंसू नहीं थम रहे हैं। पूरा परिवार महिला को कोस रहा है। जितेंद्र छह अप्रैल को बेटी की शादी का कार्ड देने साली के यहां गए थे। रात को आठ बजे घर लौटे तो पता चला कि उनकी पत्नी सपना शाम साढ़े चार बजे से गायब है।
उनका शक होने वाले दामाद राहुल पर गया। उन्होंने राहुल को फोन किया तो वह टालमटोल करता रहा। रात 10:30 बजे उसने होनेवाले ससुर को पूरी कहानी बता दी। कहा, अब तुम इनको भूल जाओ। इसके बाद तो जितेंद्र के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी को पता चला तो उसके होश उड़ गए।
16 अप्रैल को थी शादी
16 अप्रैल को राहुल से उसकी शादी होने वाली थी। चार महीने पहले ही रिश्ता तय हुआ था। डेढ़ महीने से शादी की तैयारियां चल रही थीं। जितेंद्र ने बताया कि 31 मार्च को राहुल के घर पीली चिट्ठी (औपचारिक निमंत्रण पत्र) देकर आए थे। एक लाख रुपये भी दिए। बाकी रुपये शादी पर देने थे।
जितेंद्र ने बताया कि हमें पहले से शक था, लेकिन दामाद और सास का रिश्ता पवित्र होता है, इसलिए ध्यान नहीं दिया। एक मार्च को पत्नी यह कहकर राहुल के घर गई थी कि दामाद बीमार हैं। उन्हें देखने जा रही हूं, शाम को वापस आ जाऊंगी। पांच दिन बाद लौटी।
राहुल ही गांव के प्राइमरी विद्यालय के पास छोड़कर चला गया था। वह घर पर भी नहीं आया था। जितेंद्र ने बताया कि पत्नी तीन लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये के जेवर ले गई है। राहुल भी अपने घर से 50 हजार रुपये ले गया है। इगलास के सीओ महेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में दोनों की लोकेशन मिली थी। टीम उनकी तलाश कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।