Cyber Crime Alert! नॉर्मल सिम को ईसिम में बदलकर 27 लाख रुपये की ठगी, व्यापारी से बैंक अधिकारी बनकर ली थी जानकारी
अलीगढ़ में एक व्यापारी साइबर अपराध का शिकार हो गए। ठगों ने उनके नॉर्मल सिम को ईसिम में बदलकर 27.20 लाख रुपये की ठगी की। व्यापारी जागेश कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि उनके खाते से 21 से 25 जुलाई के बीच 15 बार में पैसे निकाले गए। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारी बनकर उनसे खाते की जानकारी ली गई थी।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एक व्यापारी को ठगों ने शिकार बनाते हुए उनसे 27.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी है।
रघुवीर नगर संकल्प अपार्टमेंट निवासी जागेश कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि उनका चालू खाता पंजाब नेशनल बैंक में है।
मगर, उनके खाता संबंधित जानकारी उनकी ई-मेल पर नहीं आ रही थी। इसलिए वह 16 जुलाई को पीएनबी की शाखा पर गया था। एक अधिकारी ने उनसे लिखित शिकायत मांगी थी। इसपर उसने पूरी जानकारी के साथ लिखित शिकायत कर दी।
बैंक से बाहर आया तो उसके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आयी और काल करने वाले ने खुद को पीएनबी का अधिकारी बताया और उनसे खाता संबंधित जानकारी ले ली और जल्द ही ई-मेल पर जानकारी अना शुरू होने का आश्वासन दिया। उसके बाद वह घर आ गए।
19 जुलाई को उनके मोबाइल की आउटगोइंग बंद हो गई। वह जियो कंपनी स्टोर पर गए, जहां उन्हें बायोमेट्रिक न खुलने की बात कही। इसके लिए वह पोस्ट ऑफिस भी गया। 24 जुलाई को बायोमेट्रिक हो गई। 28 जुलाई को जब वह जियो स्टोर पर गया तो उसे पता चला कि उसका ई-सिम निकल गया है और बायोमेट्रिक अभी भी लॉक थी। उसे कुछ गड़बड़ लगी तो वह कैनरा बैंक गया।
खाता चेक कराया तो 21 से 25 जुलाई के बीच में 15 बार में 27.20 लाख रुपये उसके खाते से पार हो चुके थे। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने को तहरीर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।