Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुचर्चित शरद गोस्वामी केस में कोर्ट ने सजल चौधरी समेत सात दोषियों को सजा

    रामघाट रोड पर सात वर्ष पहले बहुचर्चित शरद गोस्वामी हत्याकांड में सजल चौधरी समेत सात दोषियों को शनिवार को एडीजे आठ अशोक भारतेंदु की अदालत ने सजा सुना दी। सजल राकेश पंकज व सचिन को हत्या में आजीवन कारावास और मनीष हरवीर व अंशुल को आर्म्स एक्ट में दो-दो वर्ष की सजा सुनाई गई है। उस समय बाइकर्स गुट में चल रही गैंगवार में शरद को मारा गया था।

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Sat, 16 Sep 2023 05:34 PM (IST)
    Hero Image
    बहुचर्चित शरद गोस्वामी केस में कोर्ट ने सजल चौधरी समेत सात दोषियों को सजा

     जागरण संवाददाता, अलीगढ़: रामघाट रोड पर सात वर्ष पहले बहुचर्चित शरद गोस्वामी हत्याकांड में सजल चौधरी समेत सात दोषियों को शनिवार को एडीजे आठ अशोक भारतेंदु की अदालत ने सजा सुना दी।

    शरद गोस्वामी (फाइल फोटो)

    सजल, राकेश, पंकज व सचिन को हत्या में आजीवन कारावास और मनीष, हरवीर व अंशुल को आर्म्स एक्ट में दो-दो वर्ष की सजा सुनाई गई है। उस समय बाइकर्स गुट में चल रही गैंगवार में शरद को मारा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोषी मनीष व हरवीर।

    इसमें 11 मुल्जिम थे। एक की मृत्यु हो चुकी है। एक फरार है, जबकि दो लोगों को अदालत ने दोषमुक्त कर दिया था।