Aligarh News: गेट के पास खून देखकर पिता रह गए हैरान... नशे से परेशान ठेकेदार ने गोली मारकर की आत्महत्या
ठेकेदार ने शराब के नशे से परेशान होकर घर में खुद को गोली मार ली। घटना के समय वह घर पर अकेला था। सुबह पिता ने गेट के पास खून देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया। नवल किशोर पहले भी नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा चुके थे। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद किया है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एक ठेकेदार ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान वह घर में अकेला था। सुबह पिता के आने पर जब गेट के पास खून देखा तो उन्हें पता चला। सुसाइड का कारण नशे से परेशान होना बताया जा रहा है। मौके से पुलिस ने तमंचा बरामद किया है।
मूल रूप से लोधा के खिजलपुर निवासी नवल किशोर चौधरी रोरावर क्षेत्र के नवमान कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे।
स्कूल की छुट्टी के चलते उनकी पत्नी मनोज देवी अपने दो बच्चों रोबिन और बबली के साथ मथुरा के राया क्षेत्र के गांव बसेले स्थित अपने मायके चली गईं थीं। चचेरे भाई प्रदीप चौधरी ने बताया कि नवल शराब के नशे से परेशान था।
नशा मुक्ति केंद्र में इलाज भी हुआ था
प्रदीप ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में भी उनका इलाज हुआ था। रविवार की रात वह नवमान कॉलोनी स्थित अपने निजी मकान में अकेला था। गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब पिता ने गेट पर खून देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सब्बल से दरवाजा खोला और शव को कब्जे में लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।