मीट फैक्ट्रियां बंद कराए सरकार या कारोबारियों को सुरक्षा दे... सांसद इमरान मसूद अलीगढ़ लिंचिंग के घायलों से मिले
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अलीगढ़ में मीट कारोबारियों के साथ हुई मारपीट की घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का मजाक बन गया है। उन्होंने सरकार से मीट कारोबारियों को सुरक्षा देने की मांग की। पूर्व सांसद दानिश अली ने भाजपा और आरएसएस पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पीड़ितों के साथ खड़ी है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का मजाक बन गया है। जिस तरह मीट कारोबारियों को पीटा गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ मीट फैक्ट्रियां संचालित हैं, दूसरी ओर मीट कारोबारियों से मार्गों में मारपीट व लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में सरकार को मीट फैक्ट्रियां बंद ही कर देनी चाहिएं, या फिर मीट कारोबारियों को सुरक्षा देनी चाहिएं।
इमरान मसूद मंगलवार को हाईकमान के निर्देश प्रतिनिधि मंडल के साथ जेएन मेडिकल कालेज में घायल मीट कारोबारियों का हालचाल जानने पहुंचे, उनके साथ अमरोहा के पूर्व सांसद दानिश अली भी थे।
इमरान मसूद ने कहा, कि अब बकरीद आ रही रही है। सरकार मीट काराबारियों को सुरक्षा दे, ताकि उन्हें रास्ते में कोई परेशान करे। यह बात साफ हो चुका है कि गाड़ी में गाय का मीट नहीं था और कारोबारियों पर सभी वैध दस्तेवाज थे। फिर भी उन्हें मारपीट कर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया।
पुलिस वालों का ऋणी रहेगा परिवार
सांसद ने कहा, कि पुलिस ने मेहनत करके जान बचाई, पीड़ित परिवार उनका ऋणी रहेगा। कांग्रेस नफरत की राजनीति का विरोध करती है। सभी धर्मों के लोग मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहें। सरकार अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की बात करती हैं, मीट कारोबारियों से मारपीट करने वाले तत्वों पर रासुका लगाई जाए।
पूर्व सांसद दानिश अली ने कही ये बात
पूर्व सांसद दानिश अली ने कहा कि कुछ लोग समानांतर ला एंड आर्डर चला रहे हैं। कभी लोकसभा में अपने फर्जी एनकाउंटर को लेकर स्पीकर से सुरक्षा मांगने वालों की सरकार में खुद फेक एनकाउंटर हो रहे हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेसी पार्टी हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है, जिस पर जुल्म हो रहा है। हम भाजपा और आरएसएस के इस नैरेटिव को नहीं चलने देंगे जो लोगों को रोजगार की बजाय सांप्रदायिक ध्रुवीकरण में लगाता है। मुस्लिम समाज भड़क कर कोई भी ऐसा काम न करे, जिससे इनका नैरिटिव सफल हो।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सोमवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष नवेद खान, सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउद्दीन राही, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जमील खान, कृष्ण कुमार, संजय यादव, अनवर अनीश, सगीर कुरैशी, सागर सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।