Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: इस वित्तीय वर्ष में 11 हजार नए सामुदायिक शौचालयों का होगा निर्माण, 121 पर लटक रहा है ताला

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:36 AM (IST)

    अलीगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों की स्थिति चिंताजनक है। 121 सामुदायिक शौचालयों पर ताले लगे हैं और केवल 726 चालू हैं। 1.97 लाख व्यक्तिगत शौचालयों में से केवल 71 हजार की रेट्रोफिटिंग हुई है। डीएम ने शेष शौचालयों की मरम्मत और नए निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। गांवों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए एक उपसमिति भी गठित की गई है।

    Hero Image
    121 सामुदायिक शौचालयों पर लटका ताला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग व सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता पर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जिले में 121 सामुदायिक शौचालयों पर ताले लटके हुए हैं। कुल 726 सामुदायिक शौचालय ही क्रियाशील हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह 1.97 लाख व्यक्तिगत शौचालयों में से 71 हजार की रेट्रोफिटिंग यानि मरम्मतीकरण हुआ है। सोमवार को डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक में शेष शौचालयों की भी जल्द रेट्रोफिटिंग के निर्देश दिए गए हैं।

    बताया कि जिले में इस वित्तीय वर्ष में कुल 11 हजार नए शौचालयों का निर्माण होगा। 1121 गांव के सापेक्ष अब तक 1109 गांव ओडीएफ प्लस मॉडल हो चुके हैं। इनमें 735 गांव का प्रथम सत्यापन जिला स्तरीय समिति कर चुकी है। 293 गांव का सत्यापन अभी जारी है। अन्य की रिपोर्ट आना बाकी है।

    डीएम ने गांव में संचालित धर्मशालाओं, होटल व होमस्टे जैसे प्रतिष्ठानों में भी स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में उपसमिति गठित करने के आदेश दिए। इन समितियों में स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।

    डीपीआरओ यतेंद्र कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य के अनुसार 1,829 शौचालय स्वीकृत हो चुके हैं। शेष का भी जल्द अनुमोदन होगा। डीएम ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में भी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीडीओ आलोक आर्य व अन्य मौजूद रहे।

    comedy show banner