AMU Residential Coaching:सिविल सेवा अधिकारियों ने आरसीए के छात्रों का मार्गदर्शन किया
AMU Residential Coaching अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) 2021 बैच के आइपीएस मोहिबुल्लाह अंसारी और 2020 बैच के आइआरटीएस सैफुल्लाह ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें सिविल सेवाओं में सफल होने के लिए प्रेरित किया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए), 2021 बैच के आइपीएस मोहिबुल्लाह अंसारी और 2020 बैच के आइआरटीएस सैफुल्लाह ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें सिविल सेवाओं में सफल होने के लिए प्रेरित किया। सफलता के गुरों के बारे में बताया। एएमयू में कई साल से आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) का संचालन हो रहा है। यहां से बड़ी संख्या में छात्रों ने सफलता हासिल कर मुकाम हासिल किया है। एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर भी कोचिंग में छात्रों को दी जा रही पढ़ाई को लेकर गंभीर रहते हैं।
अनुभव किए साझा
दोनों युवा अधिकारियों ने सिविल सेवा की चुनौती का सामना करने के लिए पाठ्यक्रम विकास और योजना में अपने अनुभव साझा किए। सैफुल्ला ने कहा कि विद्यार्थियों को लगातार अखबार पढ़ना चाहिए और लिखने का अभ्यास करना चाहिए ताकि उनके उत्तर बेहतर हों। मोहिबुल्लाह अंसारी ने कहा कि एक कार्यक्रम के साथ अध्ययन करने से व्यवस्थित तैयारी होगी और नकारात्मक विचार नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास भी एक वांछनीय गुण है जिसका मन और मस्तिष्क पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरसीए के निदेशक प्रो. इमरान सलीम ने कहा कि आरसीए अपने छात्रों को सभी कोचिंग सुविधाएं और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी कड़ी मेहनत और लगन से हमारे छात्र यूपीएससी की प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकते हैं।
छात्रों को आनलाइन पढ़ाया
हमारा मकसद ही छात्रों को बेहतर शिक्षा दिलाकर कामयाब बनाना है। कोरोना काल में भी छात्रों का ख्याल रखा गया। छात्रों को आनलाइन ही पढ़ाया गया। अभी भी ये सुविधा दी जा रही है। सभी छात्र इसका लाभ भी उठा रहे हैं। अहम बात यह है कि अनेक छात्र कामयाब होकर नौकरी कर रहे हैं। उप निदेशक प्रो. आसिया चौधरी ने अतिथि वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए। डा. सबलू खान ने आभार व्यक्त किया। मुहम्मद तारिक ने कार्यक्रम का शानदार संचालन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।