स्मार्ट होगा शहर, कैशलेस होंगे ठेल-ढकेल, डिजिटल लेनदेन सीखेंगे स्ट्रीट वेंडर
शहर में ठेल ढकेल लगाने वालेे अब कैशलेस लेनदेन करेंगे। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए शहर मे समृद्धि शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा लाभार्थियों को अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। शहर में ठेल-ढकेल को कैशलेस करने की कवायद शुरू हो गई है। लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर्स डिजिटल लेनदेन कर सकेंगे। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए समृद्धि शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा लाभार्थियों को अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बीओसीडब्लू का पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का भी लाभ उठा सकते हैं।
शासन के निर्देशों का हो पालन
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया को शासन के निर्देश पर ऋण वितरण, वेंडर्स को क्यूआर कोड, वेंडर्स को डिजिटल प्रशिक्षण द्वितीय ऋण वितरण के साथ-साथ पीएम समृद्धि योजना के अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को डिजिटल ट्रेनिंग वाले विभिन्न बैंकों में पूर्व से स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों के सापेक्ष ऋण वितरण कराया जाना है। योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए शासन के निर्देश पर सोशियो इकानामी प्रोफाइलिंग ऑफ पीएम स्वनिधि बेनिफिट्स एंड देयर फैमिली योजना के अंतर्गत समृद्धि कैंपों का आयोजन नगर निगम डूडा, विभिन्न बैंको व सामाजिक संगठनो की मदद से किया जा रहा है। योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य लंबित ऋण वितरण हेतु सक्रिय वेंडर्स को क्यूआर कोड का प्रशिक्षण देने के लिए सप्ताह में दो दिन विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
शहर के इन इलाकों में लगेंगे कैंप
बुधवार को जोन एक में नकवी पार्क की बाउंड्रीवाल के सहारे, जोन तीन में खैर रोड बिजली घर, 16 मार्च को जोन एक में जमालपुर रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास, जोन चार नुमाइश मैदान जीटी रोड, 23 मार्च को जोन एक मे नगला जमालपुर के सहारे मदर टेरेसा आश्रम के पास, जोन चार में बंसल नर्सिंग होम रघुवीर पुरी, 30 मार्च को जोन एक में शमशाद मार्केट अहमदी स्कूल, जोन चार में एमडीआरएफ नगर निगम सारसौल, छह अप्रैल को जोन एक में क्वार्सी कृषि फार्म की दीवार के सहारे, जोन तीन बैंक शाखा एसबीआई देहलीगेट और 13 अप्रैल को जोन दो आगरा रोड माहेश्वरी अस्पताल के सहारे व जोन एक मे जमालपुर रोड पर आकाशवाणी के पास कैंप का आयोजन किया गया है। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया इन कैंपों में पीएम किसान निधि योजना अंतर्गत ऋण वितरण आवेदन पत्रों की जांच, लोन वितरण संबंधी जानकारी, डिजिटल लेनदेन क्यूआर कोड के साथ-साथ शासन की जनहित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।