ड्रेस पाकर खिले बच्चों के चेहरे, अभिभावकों के साथ बच्चे स्कूल आकर करे पढ़ाई Aligarh news
छात्र एवं अभिभावकों को बताया गया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विद्यालय बंद है इसलिए ऑनलाइन शिक्षण कार्य दिया जा रहा है जिन छात्र-छात्राओं की के पास मोबाइल एवं इंटरनेट की सुविधा नहीं है वह अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय जाकर पठन-पाठन कार्य कर सकते हैं।

अलीगढ़, जेएनएन : डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नानऊ पर ड्रेस एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइंस को देखते हुए संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि ने बांटे ड्रेस व स्वेटर
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रूबी जहान द्वारा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे रहे। मुख्य अतिथि द्वारा सभी छात्र छात्राओं को ड्रेस व स्वेटर वितरण किया गया।
कोरोना संक्रमण का रखा गया ख्याल
उन्होंने बताया कि छात्र एवं अभिभावकों को बताया गया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विद्यालय बंद है इसलिए ऑनलाइन शिक्षण कार्य दिया जा रहा है जिन छात्र-छात्राओं की के पास मोबाइल एवं इंटरनेट की सुविधा नहीं है वह अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय जाकर पठन-पाठन कार्य कर सकते हैं।
गुणवत्ता में सुधार के निर्देश
अंत में ग्राम प्रधान एवं श्रीमती निशा सागर द्वारा आभार व्यक्त किया गया उक्त के पश्चात बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नव निर्माणाधीन विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें वेंटीलेटर एवं गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए।इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।