Move to Jagran APP

बाल दिवस पर स्कूलों में बच्चों ने किया धमाल

अलीगढ़ : पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का 128वां जन्मदिन मंगलवार को बाल दिवस के रूप मे

By JagranEdited By: Published: Tue, 14 Nov 2017 11:56 PM (IST)Updated: Tue, 14 Nov 2017 11:56 PM (IST)
बाल दिवस पर स्कूलों में बच्चों ने किया धमाल

अलीगढ़ : पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का 128वां जन्मदिन मंगलवार को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

loksabha election banner

इगलास : राधा इंटरनेशनल एकेडमी में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ललित कुमार ने किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्ट कट नहीं होता, कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। एलबीके सीनियर सेकेंड्री स्कूल में बच्चों ने अपनी कक्षाओं को सजाया। प्रबंधक हरीमोहन अग्रवाल, प्रधानाचार्या रुबीना शाहिन आदि ने चाचा नेहरु के आदशरें पर प्रकाश डाला। देवीप्रसाद शर्मा मेमोरियल विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। रामकुमार पब्लिक स्कूल में बच्चों ने सफाई अभियान चलाया। ओम सांई पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गोरई में डाइबिटीज के कारणों, लक्षणों के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी।

गभाना : सरस्वती ज्ञान मंदिर में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई, प्रधानाचार्य शिवकांत रावत ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रज्ञा भारती जूनियर हाईस्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। भरतरी स्थित हरे कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी लगी, जिसमें बच्चों ने विभिन्न मॉडल और पोस्टर तैयार किए गए। कस्बे के गगन कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंधक सुरेश चंद्र शर्मा की देखरेख में खेलकूद प्रतियोगिता हुई।

पिसावा के विक्रम सेवा सदन इंटर कॉलेज में बाल दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुछ बच्चों ने कविताएं सुनाई। कुछ अध्यापकों ने भी विचार व्यक्त किए।

बालदिवस की धूम

छर्रा : श्री राममूर्ति गुप्ता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गोष्ठी हुई, जिसमें वक्ताओं ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्राचार्य डा.सोहन सिंह, डा.फूलसिंह राजपूत, डा.रघुराज सिंह, डा.जयकिरन, डा.रोहिताश सिंह, डा.राजकुमार, डा.कविता सिंह, डा.शिखा सिंह, नरेंद्र कुमार सेहरा, नीरज उपाध्याय, जावेद सैफी, जुगेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। बीआरसी प्रांगण स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर एबीएसए श्याम कुमार व प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार रावत ने नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्र-छात्राओं को उनके जीवन के बारे में बताया।

बच्चों ने मनाया चिल्ड्रन डे

बरला नरौना मार्ग पर स्थित एनएस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने चाचा नेहरू को याद किया। चेयरमैन मनोज चौधरी ने बच्चों को उपहार दिए। इस मौके पर समीर चौधरी, अनुज कुमार, अतुल जादौन, शालिनी शर्मा, रेखा, बबीता, पूनम, अंजली, नेहा, निष्ठा आदि मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही

अतरौली : गांवखेड़ा स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता में लंबीकूद व ऊंची कूद में शिवम, मटका फोड़ में अंजली, रस्सा खींच में पल्लवी व सौ मीटर की दौड़ में दिनेश कुमार प्रथम स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य बनी सिंह, मुकेश कुमार, खचेर सिंह, लता, जयप्रकाश, अनिल कुमार, भारती सिंह, सुशीला कुमारी, देवेश, शिवकुमार आदि मौजूद रहे। गांव रायपुर स्टेशन पर स्थित ओपीजी मेमोरियल स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। यहां प्रबंधक डीके गुप्ता, प्रधानाचार्य रीता शर्मा आदि मौजूद रहे।

गोरई : कस्बा के गांव वास सुदामा स्थित जेएच पब्लिक स्कूल में चिल्ड्रन डे मनाया गया। बच्चों ने क्लास रूम सजाये। प्रबंधक योगेंद्र सिंह बच्चों को आगे बढ़ने की जानकारी दी।

स्कूलों में प्रतिभागी सम्मानित

खैर : कस्बा के एमएसकेएस कुशवाहा महाविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक डा. एलएस कुशवाहा व डा. मोहिनी कुशवाहा ने किया। इस मौके पर वाद विवाद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रबंधक व प्राचार्य डा. विनीत यादव ने सम्मानित किया। राज टेलेंट स्कूल में संचालक आरपी गौतम ने बच्चों को देश का भावी नागरिक बनने की परेणा दी। जीडी पब्लिक स्कूल में चेयरमैन मुकुल वाष्र्णेय ने बच्चों को चाचा नेहरू के बारे में बताया। डीपीएस ब‌र्ल्ड स्कूल गौमत में कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन राजेश गोयल, अजय अग्रवाल, प्रशात रोहतगी, गुरुकुल पब्लिक स्कूल में चेयरमैन मनोज राठी, दिनेश गर्ग, दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल ने सयुंक्त रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की। खैर कन्या महाविद्यालय में प्रबंधक महेश चंद्र शर्मा व राष्ट्रीय कन्या व इंटर कालेज में प्रबंधक डा. विशाल शर्मा ने कार्यक्रम की शुरूआत की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.