'शाम ए गजल' में बच्चों ने खूब आनंद लिया, गीत संगीत से गुलजार हुई महफिल
रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा नववर्ष नवर्ष पर रघुनाथ पैलेस जीटीरोड अलीगढ़ पर ’’शाम-ए-गजल नववर्ष की पहल’’ का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष रोटेरियल मुकेश सिघल एवं रीमा सिघल तथा अलीगढ़ स्मार्ट सिटी अध्यक्ष विपुल गुप्ता एवं हिमानी अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा नववर्ष नवर्ष के उपलक्ष्य में रघुनाथ पैलेस, जीटीरोड, अलीगढ़ पर ’’शाम-ए-गजल, नववर्ष की पहल’’ का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष रोटेरियल मुकेश सिघल एवं रीमा सिघल तथा अलीगढ़ स्मार्ट सिटी अध्यक्ष विपुल गुप्ता एवं रोटे.हिमानी अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सचिव रोटे. नितिन वार्ष्णेय एवं रोटे.शिल्पी वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष रोटे. तनुज अग्रवाल एवं रोटे.नेहा अग्रवाल द्वारा समस्त रोटेरियन एवं अतिथियों का स्वागत किया गया।
कोरोना गाइड लाइन का किया गया पालन
सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये कार्यक्रम 7 बजे प्रारम्भ हुआ जिसमें 7ः30 से 10 बजे तक वच्चों के मनोरंजक गेम, मधुर संगीत का आयोजन किया गया सभी अतिथियों ने प्रोग्राम का लुफ्त उठाया।कार्यक्रम का सफल आयोजन रोटे. विनोद अग्रवाल, रोटे. राजीव बंसल और रोटे. अभिनव गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी रोटे.अंकुर वार्ष्णेय, रोटे.पल्लवी अग्रवाल, नीतू बंसल, रोशनी गोयल, रोटे.संदीप अग्रवाल, रोटे.संजय अग्रवाल, रोटे.शलभ मित्तल, रोटे. अनुराग अग्रवाल, रोटे. दीपक अग्रवाल, रोटे. सुबोध कुमार सुहीरीद, रोटे. विनय कुमार वैश्य, रोटे. सूर्याप्रकाश गुप्ता, रोटे. सुधीर कुमार जैन, रोटे.विशाल मित्तल, रोटे.विनोद कुमार अग्रवाल, रोटे. जितेन्द्र वार्ष्णेय, रोटे.मुकुल गोयल, रोटे. राजीव बंसल, रोटे.मनोज गोयल, रोटे. मोहित अरोरा, रोटे.राजकुमार पचौरी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।