Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से डेढ़ साल का बच्चा चोरी, दिल्ली से आए थे मां-बेटे; पिछले माह भी हो चुकी ऐसी ही घटना

    अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सेंटर प्वाइंट के पास से डेढ़ साल का बच्चा चोरी हो गया। महिला दिल्ली से बेटे के साथ लौटी थी और स्टेशन पर सो रही थी। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बच्चे को ले जाता दिखा है। पुलिस टीमें बच्चे की तलाश में जुटी हैं।

    By sandeep saxena Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:41 PM (IST)
    Hero Image
    रेलवे स्टेशन से डेढ़ साल का बच्चा चोरी

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। रेलवे स्टेशन पर सेंटर प्वाइंट की ओर स्वचलित सीढ़ियों के पास से डेढ़ साल का बच्चा चोरी हो गया। मां-बेटे पांच दिन पहले दिल्ली से लौटकर आए थे। रात में स्टेशन पर मां-बेटे सो गए। तभी शातिर युवक बच्चे को चुरा कर ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन पर कैमरों में खंगाला गया। इसके अलावा शहर में लगे आइसीसीसी के कैमरों में तलाशा गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जीआरपी ने तीन टीम गठित कर दी हैं। विशेष बात यह है कि पिछले माह भी एक बच्चा चोरी हुआ था।

    बुलंदशहर के थाना डिबाई के गांव इछावरी के जयप्रकाश की पत्नी राखी अपने डेढ़ साल के पुत्र विष्णु के साथ 20 अगस्त को दिल्ली गई थी। दिल्ली में वह कड़कड़डूमा के पास एक चिकित्सक के पास राखी दवा लेने गई थी। 21 अगस्त की रात में अलीगढ़ जंक्शन पर आ गई थी।

    सेंटर प्वाइंट की ओर स्वचलित सीढ़ियों के पास वह अपने बेट के साथ सो गई। 21 तारीख की सुबह पांच बजे के लगभग सौ कर उठी तो बेटा नहीं मिला। महिला के अनुसार जब वह सोेने वाली थी, तब एक अज्ञात युवक वहां घूम रहा था। उसे शक है कि वही युवक उसके बेटे को ले गया है।

    इसके बाद वह अपने गांव इछावरी चली गई। उसने स्वजन के साथ बच्चे को खोजा, लेकिन नहीं मिला। जीआरपी के इंस्पेक्टर संदीप तोमर ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बच्चे की बरामदी के लिए तीन टीम गठित कर दी हैं।

    स्टेशन व शहर में आईसीसीसी के कैमरों को तलाशा गया है। इससे पहले 20 जुलाई को भी स्टेशन परिसर से बच्चा चोरी हुआ था। जिसे दो दिन बाद बरामद कर लिया गया था। दो साल में अब तक चार बच्चे चोरी हो चुके हैं। खास बात यह है कि दो साल में स्टेशन परिसर से चार बचे चोरी हो चुके हैं। घटनाओं के बावजूद जीआरपी सबक नहीं ले रही है।

    कैमरों में बच्चे को ले जाता दिखा युवक

    जीआरपी के इंस्पेक्टर संदीप तोमर ने बताया बच्चे की बरामदी के लिए तीन टीम गठित की गई हैं। इनमें एक टीम स्टेशन व शहर में लगे आईसीसीसी के कैमरों को खंगाल रही है। कैमरों में एक युवक बच्चे को ले जाता दिखाई दिया है। कैमरों में मिली लोकेशन के अनुसार बदायूं, चंदौसी, नरौरा व बहजोई में बच्चे को तलाश कर रही हैं। कई जगह दबिशें दी गई हैं।