नींद में था पिता, प्लेटफॉर्म से गायब हुई बेटी, अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से तीन साल की बच्ची का अपहरण
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से एक साढ़े तीन साल की बच्ची का अपहरण हो गया। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची एक दंपती के साथ दिखाई दे रही है। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें बच्ची की तलाश में दिल्ली बुलंदशहर और अन्य शहरों में खोज कर रही हैं। स्टेशन पर पहले भी बच्चा चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं जिससे चिंता बढ़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। रेलवे स्टेशन पर सो रही साढ़े तीन साल की बच्ची का अपहरण हो गया। बच्ची को सीसीटीवी कैमरे में बच्ची दंपती के साथ जाते हुए दिखाई दी है। बच्ची की तलाश में जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त पांच टीमें जुटी हुईं हैं।
टीमों ने दिल्ली, बुलंदशहर, बदायूं व संभल आदि जगहों पर बच्ची को तलाश किया। बच्ची को शहर में लगे कैमरों में भी तलाशा जा रहा है। लेकिन बच्ची का पता नहीं चला है। विशेष बात यह है कि स्टेशन पर पहले भी दो घटनाएं बच्चा चोरी की हो चुकी हैं।
थाना सासनी गेट पला साहिबाबाद का करन अपनी साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ दिल्ली के साहदरा जाने के लिए शनिवार की देर रात करीब एक बजे स्टेशन पर आया था। ट्रेन सुबह पांच बजे थी। इसलिए वह परिवार के साथ प्लेट फार्म संख्या पांच- छह पर सो गया। रात में बच्ची उठ कर इधर-घूमती रही।
इस दौरान पिता सोये हुए था। रात में चार बजे के करीब पिता की आंख खुली तो बच्ची के न होने पर घबरा गया। इधर-उधर खोजने के बाद करन जीआरपी थाने पहुंच गया। जीआरपी को घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद जीआरपी सक्रिय हो गई।
बच्ची को आरपीएफ के सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में देखा गया। सीसीटीवी में बच्ची इधर-उधर घूमते हुए दिखाई दे रही है। इसके कुछ देर बाद बच्ची एक दंपती के साथ प्लेटफार्म से फुट ओवर ब्रिज से सिटी की तरफ दिखाई दी है।
संभावना व्यक्त की जी रही है कि बच्ची का दंपती द्वारा अपहरण करके गांधी पार्क बस स्टैंड की ओर ले जाया गया है। यहां से बच्ची दिल्ली, मुरादाबाद, हाथरस, सादाबाद, आगरा व एटा की ओर जा सकती है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया घटना की तहरीर नहीं मिली।
कैमरे दिखवाए गए थे। पिता जब सो रहा था। तभी बच्ची उठकर चली गई है। पांच टीमें बनाई गई हैं। सुबह से अब तक दिल्ली, बुलंदशहर, बदायूं, संभल व आगरा में तलाशा जा चुका है। शहर में लगे कैमरों की भी मदद ली ला रही है।
स्टेशन से पिछले माह भी बच्ची हुई थी चोरी
पिछले माह 19 जून को अलीगढ़ जंक्शन से बच्ची चोरी हुई थी, लेकिन जीआरपी ने 20 जून को इटावा से सकुशल बरामद कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा पिछले साल प्लेटफार्म संख्या सात से रात में फुटओवर ब्रिज के पास से बच्ची का अपहरण हुआ था,जिसे बाद में बरामद कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।