Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras Molested Case: मुख्‍यमंत्री योगी ने हाथरस प्रकरण में गठित की एसआइटी

    By Sandeep SaxenaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2020 12:41 PM (IST)

    हाथरस के थाना क्षेत्र चंदपा के गांव बूलगढ़ी प्रकरण की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय एसआइटी कमेटी का गठन किया है। जो इस मामले की जांच कर सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय एसआइटी कमेटी का गठन किया है।

    हाथरस जेएनएन :  हाथरस के थाना क्षेत्र चंदपा के गांव बूलगढ़ी प्रकरण की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय एसआइटी कमेटी का गठन किया है। जो इस मामले की जांच कर सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने टयूटर पर ट्वीट करते हुए बताया हैं कि इस कमेटी के अध्यक्ष गृह सचिव भगवान स्वरूप होंगे। सदस्य के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्र शेखर व सेनानायक पीएसी आगरा पूनम  को होंगे। यह सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री श्री

    @myogiadityanath

    जी द्वारा हाथरस की घटना पर जांच हेतु तीन सदस्यीय SIT गठित की गई है जिसमें अध्यक्ष सचिव गृह श्री भगवान स्वरूप एवं श्री चंद्रप्रकाश, पुलिस उपमहानिरीक्षक व श्रीमती पूनम, सेनानायक पीएसी आगरा सदस्य होंगे। SIT अपनी रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करेगी।