अलीगढ़ के स्वर्ण जयंती नगर कब्रिस्तान प्रकरण का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
अपर मुख्य सचिव ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर दिए जांच के निर्देश।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : स्वर्ण जयंती नगर में गोविला गैस गोदाम के निकट कब्रिस्तान प्रकरण का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान ले लिया है। शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर प्रकरण की गहनता पूर्वक जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हालांकि, जिला स्तर पर पहले से ही इसकी जांच चल रही है। एडीएम सिटी राकेश पटेल यह जांच कर रहे हैं।
क्वार्सी थाना क्षेत्र के गोविला गैस एजेंसी वाली गली स्थित कथित कब्रिस्तान को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। समुदाय विशेष के लोग कब्रिस्तान के पक्ष में हैं तो कुछ लोग इस जमीन पर पार्क बनाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, तीसरा पक्ष विवादित जमीन को अपने हक में बता रहा है। आठ अगस्त को यहां दीवार टूटने के बाद अचानक विवाद गरमा गया। भाजपा व सपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस पर डीएम ने एडीएम सिटी को जांच के आदेश दिए थे। एडीएम सिटी राकेश पटेल अब इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं। वहीं, अब शासन स्तर से भी शिकायत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान ले लिया है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ने मंडलायुक्त को इसको लेकर पत्र जारी किया है। इसमें मामले की गहनतापूर्वक से जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त के स्तर पर इस पत्र के बाद आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है। यह विवाद बहुत पुराना है। विवादित जमीन को मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रिस्तान बताते हैं। उनका कहना है कि यहां शव दफनाए जाते थे। सपा की अखिलेश सरकार में कोल विधायक रहे जमीरउल्लाह ने इस जमीन की बाउंड्री वाल करा दी थी, जिसे गिराने पर पिछले दिनों भी विवाद हो गया था। पुलिस प्रशासन के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था। तब डीएम ने जांच बैठाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।