Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में यूपी टीईटी पर सीसीटीवी की निगरानी, वीडियोग्राफी भी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jan 2022 08:39 PM (IST)

    23 जनवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा शिक्षा व प्रशासनिक अफसरों ने की बैठक। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अलीगढ़ में यूपी टीईटी पर सीसीटीवी की निगरानी, वीडियोग्राफी भी

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का आयोजन 23 जनवरी को दो पालियों में कराया जाएगा। प्राइमरी स्तर (कक्षा एक से पांच) की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक और अपर प्राइमरी स्तर (कक्षा छह से आठ) की परीक्षा दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक होगी। प्राइमरी स्तर के लिए पंजीकृत 18,888 अभ्यर्थी 38 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। अपर प्राइमरी स्तर के लिए पंजीकृत 12,726 अभ्यर्थी 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। साथ ही स्टेटिक्स व सेक्टर मजिस्ट्रेट हर कक्ष के निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफी भी कराएंगे। अभ्यर्थियों के प्रवेश की वीडियोग्राफी करने की भी व्यवस्था होगी। परीक्षा के संबंध में एसएमबी इंटर कालेज में गुरुवार को शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक भी की। इसमें परीक्षा को नकल विहीन कराने की रणनीति पर मंथन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम सिटी राकेश पटेल, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, जेडी जितेंद्र कुमार मलिक व डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने परीक्षा में व्यवस्था बनाने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। निर्देश दिए कि सीसी टीवी कैमरे लगातार संचालित रहने चाहिए। प्रश्नपत्र खोलने से लेकर सील करने तक की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक ही केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान केंद्र के आस-पास की सभी फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। एडीएम प्रशासन ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी कैमरायुक्त मोबाइल फोन, स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति नहीं है। ये केवल की-पैड वाला सामान्य फोन ले जा सकते हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले, इसके लिए प्रशासन के स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों को जिम्मेदारियां बांटी जा रही हैं। कोरोना काल में चुनाव के साथ परीक्षा कराना प्रशासन के लिए कठिन काम भी साबित हो सकता है।