Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में टोल प्लाजा पर कैशलेस टैक्स व्यवस्था शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 09:29 PM (IST)

    केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर गभाना व मडराक समेत देशभर के टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो गया है। बिना फास्टैग के कोई वाहन गुजरा तो दोगुना टैक्स देना पड़ेगा।

    Hero Image
    अलीगढ़ में टोल प्लाजा पर कैशलेस टैक्स व्यवस्था शुरू

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर गभाना व मडराक समेत देशभर के टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो गया है। बिना फास्टैग के कोई वाहन गुजरा तो दोगुना टैक्स देना पड़ेगा। अब यहां कैशलेस टैक्स की वसूली होगी। दोनों ही टोल पर किसी भी विवाद से निपटने के लिए निजी मार्शल व पुलिस तैनात की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    450 से अधिक फास्टैग जारी : सोमवार को गभाना व मडराक टोल प्लाजा के पास लगे निजी कंपनियों के फास्टैग काउंटरों पर वाहन चालकों की भीड़ रही। करीब 450 चालकों ने अपने वाहनों पर फास्टैग लगवाए। टोल प्लाजा से 80 फीसद से अधिक वाहन फास्टैग के जरिये टैक्स अदा कर गुजरे।

    अतिरिक्त हैंड स्कैनर रहेंगे मौजूद

    टोल पर फास्टैग को रीड करने के लिए हाई स्पीड स्कैनरों को लगाया गया है। अप व डाउन लाइन में दो-दो हैंड स्कैनर की अतिरिक्त व्यवस्था भी की गई है।

    अफसरों ने परखीं व्यवस्थाएं : एनएचएआइ के उप महाप्रबंधक पीपी सिंह के नेतृत्व में सोमवार को अफसरों ने गभाना व मडराक टोल प्लाजा पर व्यवस्थाओं को परखा और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि टोल पर निजी मार्शल के साथ ही पुलिस की मौजूद रहेगी। वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा कि वे टोल से गुजरने से पहले फास्टैग को रिचार्ज जरूर करा लें।

    कैश काउंटर बंद

    टोल प्लाजा पर समय व जाम से निजात दिलाने को फास्टैग सुविधा शुरू की गई है। सरकार का दावा है कि नई प्रक्रिया शुरू होने के बाद टोल प्लाजा पर रहने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। कैश काउंटर भी बंद कर दिए गए हैं।

    फास्टैग बिना वाहन का बीमा नहीं : नए व पुराने वाहनों को फास्टैग से लैस किया जा रहा है। एक अप्रैल से वाहन चालकों को थर्ड पार्टी बीमा, रजिस्ट्रेशन व रिन्युअल कराने से पहले फास्टैग लगवाना अनिवार्य होगा।