Big accident on Yamuna Expressway : कार का टायर बदल रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर, महिला सहित तीन की मौत
Big accident on Yamuna Expressway टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर कार का टायर बदलते समय नोएडा की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने बाहर खड़े दो ...और पढ़ें

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Big accident on Yamuna Expressway : टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर कार का टायर बदलते समय तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
गाड़ी का टायर बदलते समय हादसा
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर मनजीत निवासी राया जिला मथुरा अपनी आर्टिका गाड़ी लेकर अपने गांव राया जा रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल पर शकील पुत्र गुलशेर उम्र 40 वर्ष निवासी नौझील गुरमीत पुत्र मुकेश निवासी बाजना ने आर्टिका गाड़ी में लिफ्ट लेकर अपने गांव जाने के लिए बैठ गए।रास्ते में आर्टिका गाड़ी में पंचर हो गया था। गाड़ी के ड्राइवर मंजीत ने गाड़ी को किनारे खड़ी करके अपनी गाड़ी का टायर बदल रहा था। यह दोनों लोग गाड़ी के बाहर खड़े हो गए। नोएडा से आगरा की तरफ से तेज गति से आ रही अनियंत्रित रिटज गाड़ी ने बाहर खड़े लोगों में टक्कर मार दी। जिसमे गुरवित पुत्र मुकेश व शकील निवासी नौझील जिला मथुरा की मौके पर मौत हो गई।
रिटज में सवार महिला की भी मौत
विकास अपनी मां के साथ रिटज गाड़ी में सवार था। सुरसती पत्नी राजाराम निवासी हाइडल कॉलोनी आईटीआई के पीछे मुजफ्फरनगर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल नोएडा से आगरा की तरफ पचास किलोमीटर के पास का है।
बाइक सवार छात्र का रास्ते को लेकर विवाद, जमकर मारपीट
अलीगढ़। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के देवी नगला इलाके में सोमवार दोपहर को बाइक सवार छात्र का रास्ते को लेकर सड़क किनारे जूस की ढकेल चलाने वाले युवक के भाई से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि जूस संचालक पक्ष ने छात्र को बुरी तरह पीटा। इसके बाद आए छात्र के दोस्तों ने दूसरे पक्ष को पीट डाला। ईंट-पत्थर तक चल गए, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई है। सड़क पर जमकर मारपीट होती देख भीड़ इकट्ठा हो गए।
दोपहर की घटना
पुलिस के मुताबिक, शहर के रावण टीला निवासी आइआइएमटी कालेज का छात्र शिखर चौहान सोमवार दोपहर को बाइक से कालेज से लौट रहा था। उसके साथ में अन्य छात्र भी थे, जो आगे निकल गए। देवी नगला इलाके में एक युवक बाइक के सामने आ गया। शिखर ने उसे देखकर चलने को कहा। बस इसी बात पर कहासुनी होने लगी। लोगों ने बीचबचाव कर दोनों को समझा दिया, मगर सड़क किनारे जूस की ढकेल लगाने वाला युवक का भाई धर्मेंद्र उग्र हो गया और उसने गालीगलौज करते हुए छात्र को रोक लिया। इसके बाद उससे मारपीट कर दी। ढकेल पर रखे चाकू से हमला कर दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर छात्र के दोस्त आ गए। इसके बाद छात्रों ने जूस वाले को पीट डाला। दोनों पक्षों के लोग लहूलुहान हो गए। सड़क से गुजर रहे लोगों ने बीचबचाव कर विवाद को शांत कराया। पुलिस के आने से पहले ही मामला शांत हो गया। इंस्पेक्टर महुआखेड़ा विजयकांत शर्मा ने बताया कि छात्र की तहरीर पर जूस चलाने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।