Aligarh Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, जालौन निवासी युवक की मौत
अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ़्तार कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई जिससे जालौन के निवासी चालक राम सुंदर निरंजन की मौके पर ही मौत हो गई। टप्पल क्षेत्र में हुए इस हादसे का कारण तेज गति बताई जा रही है। पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा हो गया। एक कार आगे चल रहे वाहन में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरीतरह से क्षतिग्रस्त हो गई और जालौन निवासी चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे का कारण कार की तेज गति होना बताया जा रहा है।
टप्पल क्षेत्र में हुआ हादसा
टप्पल क्षेत्र में यह हादसा शनिवार सुबह करीब छह बजे हुआ। जालौन के कोंच क्षेत्र के निवासी राम सुंदर निरंजन कार से जा रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर गांव नूरपुर के 46 किलोमीटर पत्थर प्वाइंट के पास पर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहन में जा घुसी। इसमें चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने स्वजन को सूचित कर शव जेवर के कैलाश अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।