Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News : अश्‍लील वीडियो बनाकर रिश्‍ते में भांजी की लूटी अस्‍मत, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Anil Kushwaha
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 10:59 AM (IST)

    Aligarh News अलीगढ़ के इगलास कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने रिश्‍ते में भांजी लगने वाली किशोरी की अश्‍लील वीडियो बनाकर उसकी आबरू से खिलवाड़ करता रहा। शनिवार को जब पीड़िता के पेट में दर्द हुआ तो डाक्‍टरों को दिखाया गया तब जाकर मामला खुला।

    Hero Image
    रिश्‍ते में भांजी के साथ एक युवक ने कुकृत्‍य किया।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक ने अपनी प्रेमिका के सहयोग से ननिहाल में रह रही एक किशोरी के साथ जबरन अवैध संबंध बना लिए। आरोपित पीड़िता के रिश्‍ते का मामा है। घटना का खुलासा किशोरी के चाह माह की गर्भवती होने पर हुआ। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस माह से ननिहाल में रह रही थी किशोरी

    एक गांव निवासी किशोरी पिछले करीब 10 माह से अपनी ननिहाल में मामा के यहां रह रही थी। स्वजन ने बताया कि मामा के ताऊ के बेटे की पत्नी सोनम ने किशोरी को अपने घर बुलाकर नहाते हुए अश्लील वीडियो बना ली और अपने प्रेमी हेमंत को दे दी। युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी को ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म किया। आरोपित महिला ने इनकी भी वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक महिला के सहयोग से किशोरी के साथ छह माह तक दुष्कर्म करता था।

    पेट में दर्द होने पर पता चला

    शनिवार को किशोरी के पेट में दर्द होने पर स्वजन उसे डाक्टर के पास लेकर गए। अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि किशोरी चार माह की गर्भवती है। इसकी जानकारी होने पर स्वजन के पैराें तले जमीन खिसक गई। उन्होंने आरोपित महिला व युवक से शिकायत की तो वीडियो वायरल करके बदनाम करने की धमकी दी और कहा कि किशोरी का अबार्शन करा दो नहीं ताे किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे।

    इसे भी पढें : Aligarh News : अलीगढ़-कासगंज गंगा क्षेत्र में दिखेगी डाल्‍फिन की अठखेलियां, बनेंगे चार वाच टावर

    पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    आरोपित युवक पीड़िता का रिश्‍ते में मामा लगता है। रविवार की सांय स्वजन किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।