Aligarh News: चेहरा जलाकर युवक की नृशंस हत्या, हाथ में गुदे नाम से हुई शिनाख्त; कॉल करने वाले की तलाश में पुलिस
युवक का जला हुआ शव मिला जिसकी पहचान हाथ पर गुदे नाम से हुई। मृतक की शिनाख्त कौशिन्द्र के रूप में हुई है जो चंडौस के नगला पदम गांव का निवासी था। परिजनो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh News: पिसावा क्षेत्र में सोमवार को एक युवक का शव मिला था। चेहरा जला था। सोमवार की देर रात उसकी शिनाख्त हो सकी। स्वजन ने हाथ में गुदे नाम से पहचान की।
चंडौस के गांव नगला पदम निवासी कौशिन्द्र का शव था। स्वजन के अनुसार रविवार की शाम एक कॉल आने के बाद वह घर से निकले थे। उसके बाद नहीं लौटे। पुलिस को उनका शव पिसावा के पोस्टगा गांव के पास जंगल मे मिला था। चेहरा जला हुआ था। इससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी।
उधर स्वजन भी तलाश कर रहे थे। पुलिस के संपर्क में आने के बाद मोर्चरी में शव को देख पहचान हुई। स्वजन के अनुसार वह घर से पांच हजार रुपये और पखवाड़े भर पूर्व खरीदी नई बाइक लेकर गए थे। मौके पर नहीं मिली। घर से जाने के बाद उनकी कॉल भी आई थी। इसमें वह कुछ पर चोरी का आरोप लगा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।