Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा से तिलकराज यादव छर्रा से आज करेंगे नामांकन

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 08:16 AM (IST)

    तिलक राज यादव सोमवार को सुबह 10 बजे आंबेडकर पार्क से नामांकन के लिए कलक्ट्रेट के लिए रवाना हाेंगे। जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने बताया है कि कोरोना प्रोटोकाल के तहत प्रत्याशियों को नामांकन के लिए रवाना किया जाएगा।

    Hero Image
    पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली ने रविवार को बसपा के तीन घोषित प्रत्याशियाें को बी फार्म दिए हैं।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली ने रविवार को बसपा के तीन घोषित प्रत्याशियाें को बी फार्म दिए हैं। खैर रोड स्थित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जिले की सात विधानसभा में से तीन विधानसभा छर्रा क्षेत्र के तिलकराज यादव, बरौली विधानसभा क्षेत्र के पं.नरेंद्र शर्मा व इगलास विधानसभा क्षेत्र से सुशील कुमार जाटव को मुनकाद अली ने बी फार्म दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 10 बजे आंबेडकर पार्क से कलक्‍ट्रेट के लिए होंगे रवाना

    तिलकराज यादव सोमवार को सुबह 10 बजे आंबेडकर पार्क से नामांकन के लिए कलक्ट्रेट के लिए रवाना हाेंगे। जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने बताया है कि कोरोना प्रोटोकाल के तहत प्रत्याशियों को नामांकन के लिए रवाना किया जाएगा। शेष के चार घोषित प्रत्याशियों को मंगलवार तक बी फार्म दे दिए जाएंगे। वहीं बाबू मुनकाद अली ने चुनिंदा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। चुनाव की रणनीति के लिए दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह, रणवीर कश्यप, अशोक सिंह, बिजेंद्र सिंह विक्रम, मुकेश चंद्रा, सुरेश गौतम, गजराज सिंह विमल, मुनीश अहमद गाजी आदि मौजूद थे

    10 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान

    जिले की सातों विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी। कलक्ट्रेट स्थित सात अलग-अलग न्यायालयों में विधानसभा वार नामांकन कक्ष बनाए गए हैं। पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ था। कुल 44 नामांकन पत्र बिके थे। दूसरे दिन भी यही हाल रहा। सुबह 11 से लेकर दोपहर तीन बजे तक किसी भी विधानसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। अफसर पूरे दिन प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे। हालांकि, नामांकन खरीदने वालों की खूब आमद हुई। दूसरे दिन कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए। ऐसे में दो दिनों में नामांकन पत्र खरीदने वालों की संख्या 76 हो गई है। संभावना जतायी गयी थी कि सोमवार को पहला नामांकन होगा। हालांकि, प्रमुख दलों के प्रत्याशी संभवतय अंतिम दो दिन में ही नामांकन करेंगे। जिले में अधिकांश सीटों पर दावेदारों की घोषणा हो चुकी है।

    कलक्ट्रेट में इस तरह होंगे नामांकन

    विधानसभा, स्थान

    खैर, एडीएम प्रशासन न्यायालय

    बरौली, एडीएम वित्त एवं राजस्व न्यायालय

    अतरौली, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय न्यायालय

    छर्रा, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम न्यायानय

    कोल, एडीएम सिटी न्यायालय

    शहर, सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय

    इगलास, डीएम न्यायालय

    यह रहेगा जिले में चुनाव कार्यक्रम

    कार्यक्रम, तिथि

    नामांकन की शुरुआत, 14 जनवरी

    नामांकन की अंतिम तिथि, 21 जनवरी

    नामांकन पत्रों की जांच, 24 जनवरी

    नाम वापसी की अंतिम दिनांक, 27 जनवरी

    मतदान, 10 फरवरी

    मतणगना, 10 मार्च