Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: श्रीटीकाराम डिग्री कॉलेज के एनसीसी रूम में घायल मिली BSC की छात्रा, हाथ-पैरों पर चाकू से हमला

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 01:03 PM (IST)

    अलीगढ़ के श्री टीकाराम डिग्री कॉलेज में बीएससी की छात्रा एनसीसी कक्ष में घायल मिली। उसके हाथ और पैर पर चाकू के निशान थे। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार छात्रा को भाई ने गेट पर छोड़ा था। बाद में परिजनों को सूचना मिली कि दो युवकों ने उस पर हमला किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। श्री टीकाराम डिग्री कॉलेज में सोमवार सुबह बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा एनसीसी कक्ष में घायल अवस्था में मिली। उसके पैर और हाथ पर चाकू से वार के निशान थे। स्वजन ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज प्रबंधन के अनुसार छात्रा को सुबह 7:30 बजे उसका भाई गेट पर छोड़कर गया था। उसके बाद उसके स्वजन आये। उन्होंने बताया कि छात्रा ने फ़ोन किया है कि दो युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया है, जो तस्वीर महल से ही पीछे लगे थे।

    तलाश करने पर छात्रा एनसीसी रूम में मिली। उसे उपचार के लिए मेडिकल ले गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के अनुसार, घटना सुसाइड का प्रयास है या हमला, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।