Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब मिड डे मील और खेल किट पर बीएसए ने की कार्रवाई, प्रभारी प्रधानाध्यापक से चार्ज छीना, दो शिक्षा मित्रों का वेतन रोका

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2022 10:46 PM (IST)

    हाथरस में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को सात विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍हें हर तरफ अव्‍यवस्‍था दिखी। लापरवाही से नाराज बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन ने एक प्रधानाचार्य के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

    Hero Image
    हाथरस के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अव्‍यवस्‍था पायी गयी।

    हाथरस, जागरण संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को एक तरह कान्वेंट स्कूलों के बराबर लाने की लंबी चौड़ी बात हो वहीं दूसरी ओर इन स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तुलना में कई गुना वेतन लेने के बावजूद न तो बच्चों को पढ़ाया जा रहा है और उन्हें शासन से मिलने वाले अनुदान से खेल या खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, उसकी गुणवत्ता भी निम्न स्तर की है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शाहीन द्वारा किए गए सात विद्यालयों के निरीक्षण में गुणवत्ता खराब मिलने पर एक प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है वहीं दूसरे मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक से चार्ज छीनकर कनिष्ठ अध्यापक को दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले आदेश तक पूरे स्‍टाफ का वेतन रोका

    जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शाहीन ने शुक्रवार को सासनी ब्लाक के संविलियन विद्यालय छौंड़ा में निरीक्षण किया था। इसमें 290 की तुलना में 62 उपस्थित मिले। विद्यालय में स्टाफ तो मिला लेकिन पढ़ाई नहीं हो रही थी। प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा खेल किट का सामान दिखाए जाने पर बिल से मिलान करने पर पूरा सामान नहीं मिला। कुछ सामान घर होना बताया। जो सामान था उसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं थी। खेल किट की एंट्री रजिस्टर में नहीं की गई थी। एमडीएम के तहत बच्चों को दूध नहीं बांटा गया। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रभारी प्रधानाध्यापक से चार्ज हटाकर कनिष्ठ सहायक अध्यापक को दिया जाए। साथ ही पूरे स्टाफ की कार्यशैली खराब मिलने पर स्टाफ का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    मिड डे मील की गुणवत्‍ता खराब 

    इसी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हर्दपुर में 65 की तुलना में 25 उपस्थित मिले। खेल की किट का सामान टूटा हुआ व कम मिला। वह भी सामान पुरान और खराब था। खेल किट के बिल भी उपलब्ध नहीं कराए गए। एमडीएम मेन्यू के हिसाब से नहीं बांटा जा रहा था। इस मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। इसी ब्लाक के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 57 विद्यार्थियों की तुलना में आठ ही मिले।संविलियन विद्यालय रहना में 188 की तुलना में 49 उपस्थित मिले। शिक्षा मित्र धर्मेंद्री अनुपस्थित मिली। उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं। विद्यालय में मिड डे मील की गुणवत्ता खराब मिली।

    विद्यालय में गंदगी मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्‍यापक को चेतावनी

    संविलियन विद्यालय गारवगढ़ी में 117 विद्यार्थियों की तुलना में 24 ही उपस्थित मिले। खेल किट का सामान कुछ पुराना तथा निम्न स्तर का मिला। प्रभारी प्रधानाध्यापक से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। ब्लाक मुसान के नयावास स्कूल में 59 की तुलना में 25 बच्चे उपस्थित मिले। शिक्षामित्र मनोज कुमार अनुपस्थित मिलीं। उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा। विद्यालयों में गंदगी मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी गई है। मुरसान के कंपोजिट विद्यालय एवहरनपुर में 428 विद्यार्थियों की तुलना में 125 ही अनुपस्थित मिले। खेल का सामान सामान्य स्तर का मिला। उसकी स्टाक रजिस्टर में एंट्री नहीं थी। एमडीएम में दूध नहीं बांटा जा रहा था।

    comedy show banner
    comedy show banner