Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल का खेल महोत्‍सव: शिवाजी हाउस बना स्पर्धा का चैंम्पियन, टैगोर हाउस दूसरे स्थान पर

    ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव स्पर्धा-2021 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंंभ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त गौरांग राठी ने गुब्बारे उड़ाकर एवं मशाल जलाकर किया। स्कूल का शिवाजी हाउस ओवरआल चैंपियन का खिताब जीतने में सफल रहा।

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Tue, 21 Dec 2021 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव स्पर्धा-2021 का आयोजन किया गया।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव स्पर्धा-2021 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंंभ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त गौरांग राठी ने गुब्बारे उड़ाकर एवं मशाल जलाकर किया। स्कूल का शिवाजी हाउस ओवरआल चैंपियन का खिताब जीतने में सफल रहा। वहीं टैगोर हाउस दूसरे स्थान पर काबिज हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए नगर आयुक्‍त गोरांग राठी ने कहा कि बच्चों के जीवन में खेलों का निर्णायक महत्व है। उन्होंने अपने स्वयं के अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिस दिन वे स्वयं एक्सरसाइज नहीं कर पाते उस दिन लगता है कि मानसिक क्षमताएं आधी हो गई हैं। मानसिक श्रम के साथ ही शारीरिक श्रम और अभ्यास भी अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के खेल महोत्सव में आकर उन्हें अपना स्कूली जीवन याद आ गया है। बताया कि उनके विद्यालय में भी इसी प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं होती थीं। आज बच्चों के मध्य आकर सभी स्मृतियां जीवंत हो गई हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतेल ने कहा कि पढ़ाई का खेलों के साथ सामंजस्य अभूतपूर्व परिणाम देता है। अपने शैक्षिक और प्रशासनिक अनुभव को बताते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे जब उत्साह के साथ किसी कार्य में जुट जाते हैं तो अपने लक्ष्य को पाकर रहते हैं। उनको प्रोत्साहन और संरक्षण देने की आवश्यकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह बच्चों को प्रतिदिन खेलने की व्यवस्था उपलब्ध कराएं। शिक्षाविद् यतेन्द्र मोहन झा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय की सतत् प्रगति से मुझे काफी संतोष मिलता है। यहां के प्रधानाचार्य का खेलों के साथ लगाव अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य करता है।

    बैंड प्रतियोगिता के बच्चे हुए सम्मानित

    आयोजन के दौरान प्रदेश स्तर पर ख्याति अर्जित करने वाले विद्यालय के बैगपाइपर बैण्ड के सभी सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर मुख्य अतिथि गोरांग राठी द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि छोटी सी उम्र में सुरों के साथ तारतम्य बैठाना बड़ी बात है। यह कठिन अभ्यास से ही संभव है।

    हिया ढाली और रुद्र के नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

    आयोजन के दौरान विद्यालय की छात्रा हिया ढाली एवं रुद्र प्रताप सिंह ने अतिथि को अपनी नृत्य प्रतिभा से मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें विशिष्ट सम्मान देकर सम्मानित किया।

    ये रहे उपस्थित

    कार्यक्रम में सुधा सिंह, रजनी कुंतेल, चन्द्रशेखर शर्मा, ललित वत्स, रूपकिशोर, कीर्ति पालीवाल, सतीश कुमार, दिलीप शर्मा, आनन्द पाठक, पल्लव शर्मा, तेजवीर सिंह, यजुवेन्द्र, प्रदीप आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

    खेल महोत्सव स्पर्धा-2021 के परिणाम

    एलकेजी

    फन रेस ब्वायज

    ध्रुव, प्रथम, कलाम हाउस

    शिवांश गुप्ता, द्वितीय, कलाम हाउस

    रोनित सिंह, तृतीय, कलाम हाउस

    एलकेजी गल्र्स

    फन रेस गर्ल्स

    हर्षिता सिंह, प्रथम, कलाम हाउस

    कामिनी, द्वितीय,कलाम हाउस

    दिव्यांशी, तृतीय, कलाम हाउस

    यूकेजी फन रेस ब्वायज

    गणेश बघेल, प्रथम, कलाम हाउस

    ध्रुव, द्वितीय, कलाम हाउस

    प्रिंस चौधरी, तृतीय, कलाम हाउस

    यूकेजी फन रेस गल्र्स

    गौरी, प्रथम, कलाम हाउस

    संयुक्ति भारद्वाज, द्वितीय, कलाम हाउस

    वंदना, तृतीय, कलाम हाउस

    कक्षा एक फन रेस मोटर एक्टिविटी ब्वायज

    कृष्णा माहेश्वरी, प्रथम, टैगोर हाउस

    रिषभ यादव, द्वितीय, गांधी हाउस

    आयुष चौधरी, तृतीय, शिवाजी हाउस

    कक्षा एक फन रेस मोटर एक्टिविटी गल्र्स

    तनिष्का, प्रथम, टैगोर हाउस

    साक्षी, द्वितीय, शिवाजी हाउस

    रितिका, तृतीय, रमन हाउस

    कक्षा दो पिक एंड ड्राप फन रेस ब्वायज

    हर्ष कुमार, प्रथम, गांधी हाउस

    उत्कर्ष, द्वितीय, गांधी हाउस

    आर्यन यादव, तृतीय, रमन हाउस

    कक्षा दो पिक एंड ड्राप फर रेस गल्र्स

    काव्या यादव, प्रथम, गांधी हाउस

    रिया शर्मा, द्वितीय, गांधी हाउस

    पावनी, तृतीय, रमन हाउस

    कक्षा तीन सोसर रेस ब्वायज

    अंश कुमार, प्रथम, रमन हाउस

    कवि, द्वितीय, रमन हाउस

    मयंक कुमार, तृतीय, शिवाजी हाउस

    कक्षा तीन सोसर रेस गल्र्स

    सोनाली चौधरी, प्रथम, शिवाजी हाउस

    भावी, द्वितीय, शिवाजी हाउस

    वंदना, तृतीय, गांधी हाउस

    कक्षा चार बैलून ब्लास्ट रेस ब्वायज

    सुमित कुमार, प्रथम, टैगोर हाउस

    मयंक सिंह, द्वितीय, शिवाजी हाउस

    तनिष्क कुमार, तृतीय, रमन हाउस

    कक्षा चार मैथ पजल रेस गल्र्स

    सुखमन प्रीत कौर, प्रथम, टैगोर हाउस

    किंजल सिंह, द्वितीय, टैगोर हाउस

    आकृति वर्मा, तृतीय, शिवाजी हाउस

    कक्षा पांच 50 मीटर हर्डल रेस ब्वायज

    जतिन, प्रथम, रमन हाउस

    अर्पित, द्वितीय, शिवाजी हाउस

    लवान्शु, तृतीय, गांधी हाउस

    कक्षा पांच 40 मीटर हर्डल रेस गर्ल्स

    दिव्या बघेल, प्रथम, शिवाजी हाउस

    अनुष्का, द्वितीय, रमन हाउस

    दृष्टि, तृतीय, टैगोर हाउस

    -----------