Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंह दिखाई में मांगी सड़क पर भाजपा सांसद सतीश गौतम गंभीर, आज से शुरू हो सकता है निर्माण कार्य

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 11:49 AM (IST)

    अलीगढ़ में खैर क्षेत्र के गांव कसीसों में जिस कच्चे रास्ते को बनवाने की मांग नवविवाहिता ने सांसद सतीश गौतम से की थी उस पर मंगलवार से काम शुरू होने जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुल्‍हन बबली ने सांसद से सड़क बनवाने की मांग की।

    अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ़ में खैर क्षेत्र के गांव कसीसों में जिस कच्चे रास्ते को बनवाने की मांग नवविवाहिता ने सांसद सतीश गौतम से की थी उस पर मंगलवार से काम शुरू होने जा रहा है। पहले दिन .. सड़क की नाप-जोख करेंगे। इसके बाद सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वर्षों से खस्ता हाल पड़े इस मार्ग के बनने से गांव वालों की बड़ी समस्या का समाधान होगा। ग्रामीणाें में इसे लेकर खुशी भी है। सभी नवविवाहिता के साहसी कदम की तारीफ कर रहे हैं। लोगाें ने कसीसों से गौमत को जोड़ने वाले मार्ग को भी बनवाने की उम्मीद सांसद से जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुल्‍हन के साहसी कदम की हो रही सराहना

    सांसद सतीश गौतम रविवार को कसीसों गांव में नवीन शर्मा के पुत्र दीपांशु व बहू बबली शर्मा को आशीर्वाद देने गए थे। सांसद जब बबली को आशीर्वाद स्वरूप लिफाफा दे रहे थे तभी उसने सांसद से गांव की कच्ची सड़क को बनवाने की मांग रखी दी। दीपांशु शर्मा और हाथरस के गांव बमनई की बबली शर्मा की शादी दो मई को ही हुई थी। बबली जब दुल्हन बनकर गांव में आई तो उसे घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर मंदिर पर उतारा गया था। यहां से बबली जब महिलाओं के साथ पैदल घर जा रही थी तब उसने कच्चे रास्ते को देखा था। सांसद जब आशीर्वाद देने पहुंचे तो बबली को खास्ता हाल रास्ता याद रहा। इसके चलते ही उसने सांसद से सड़क बनवाने की मांग की। सांसद ने भी एक माह के अंदर सड़क बनवाने का वायदा किया। सांसद ने बताया कि वायदे के अनुसार सांसद निधि से सड़क को जल्द बनावाया जाएगा। मंगलवार को समाज कल्याण संस्था की ओर से जेई अजय राना और कपिल गांव में जाकर मार्ग की नाप-जोख करेंगे।

    पहली बार बनेगा पक्का मार्ग

    कसीसों गांव की आबाबदी करीब 6600 है। जिसमें की 2460 की पोलिंग है। गांव का मुख्य मार्ग तो डाबर का बना हुआ है। बजरंग बली मंदिर से कालीचरन शर्मा के मकान तक कच्चा मार्ग है। इसी मार्ग पर नवीन शर्मा का मकान है। ये रास्ता कभी पक्का नहीं बना। यूं तो गांव के और भी रास्ते खराब हैं लेकिन इस मार्ग की स्थित ज्यादा ही खराब है।

    राजनीति से जुड़ा है बबली का परिवार

    बबली शर्मा के पिता पवन दीक्षित और चाचा बंटी दीक्षित का संयुक्त परिवार है, जो हाथरस में पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय से करीब से जुड़े हुए हैं। राजनीति में भी उनका जुड़ाव रहता है। बंटी दीक्षित ने बताया कि नेताओं का घर पर आजना जाना रहता है। बच्चे भी ये सब देखते हैं। इसके लिए उनके अंदर कोई झिझक नहीं है। बेटी बबली ने अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम से बिना झिझक के ही सड़क बनवाने की मांग रख दी। अच्छा है रास्ता पक्का हो जाएगा। नव विवाहिता बबली ने बताया कि पैदल ही मैं उस रास्ते से घर आई थी। बहुत ही खराब रास्ता था। कीचड़ भी है। सांसद जब आशीर्वाद देने आए तो मैंने उसी कच्चे रास्ते पर पक्की सड़क बनवाने की मांग उनके सामने रख दी।

    मंदिर के रास्ते की बदहाल स्थित से ग्रामीण परेशान थे। कच्चा रास्ता है। पूजा के लिए जाने वाले गांव के लोग व महिलाओं को गंदगी व कीचड में होकर जाना पडता है। रास्ता बनने से सभी ग्रामीणों को लाभ होगा।

    - कालीचरन शर्मा, ग्रामीण

    गांव के भोले बाबा मंदिर का मार्ग बहुत ही खराब है। कच्चा रास्ता है नाली नहीं बनाई गई है। पानी का निकास नहीं है। नाली व सीसी सडक निर्माण होने से बहुत ही अच्छा कार्य होगा।

    - गोपालदत्त शर्मा, ग्रामीण

    खैर से कसीसों तीन किलोमीटर मुख्य मार्ग बदहाल स्थिति में है। सडक में जगह-जगह गड्ढे हैं। सांसद व विधायक को मुख्य मार्ग को भी बनवाने का काम करें।

    - पवन भारद्वाज, ग्रामीण

    गांव के विकास के लिए सरकार से जो धनराशि मिली पूरी ईमानदारी व बिना किसी भेदभाव के पूरे गांव में विकास कार्य कराए गए हैं। इस मार्ग को भी कार्य योजना में शामिल किया है। अच्छा है अब सांसद इस मार्ग को बनवा रहे हैं।

    - नरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान