हत्या कर पुडुचेरी में चाट बेची... मां-बाप से मिलने अलीगढ़ आया तो पुलिस ने पकड़ा, लिव-इन पार्टनर हत्याकांड का खुलासा
अलीगढ़ पुलिस ने ज्योति हत्याकांड के आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार किया जो उसकी लिव-इन पार्टनर थी। ज्योति और कृष्णा के बीच अलग रहने को लेकर विवाद था। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। आरोपी कृष्णा के खिलाफ पहले से ही चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपने माता-पिता को पैसे देने आ रहा था।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। युवती की हत्या की मामले में एक आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक व युवती लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। युवती युवक के माता−पिता से अलग रहना चाहती थी। इसी को लेकर विवाद चल रहा था। पकड़े गए आरोपित युवक के विरुद्ध चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं।
थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के मोहन नगर धनीपुर मंडी क्षेत्र में किराए के मकान पर रह रही महिला की बेटी ज्योति आठ महीने से कृष्ण नाम के लड़के के साथ लिव इन रिलेशन में थी। डेढ़ माह से वह बघेल नगर में तोताराम के मकान में किराये पर रहने लगी। तीन जुलाई को ज्योति का शव कमरे में पड़ा मिला था।
युवक के विरुद्ध दर्ज हैं पांच मुकदमे
शुरुआत में मां ने किसी भी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया। लेकिन, पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या होना पाया गया। इसके बाद युवती की मां ने कृष्णा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया था। सोमवार को महुआखेड़ा पुलिस ने हरदुआगंज मुरथल के कृष्णा उर्फ किशन शर्मा को राजमार्गपुर (अतरौली) को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
माता-पिता की सेवा करने के चलते युवती व युवक में हुआ था विवाद
पुलिस को उसने बताया कि ज्योति उसके साथ शादी करके अलग रहना चाहती थी। जबकि कृष्णा कहता था की शादी करके मेरे मां-बाप के साथ रहेंगे। वह किसी और से बात भी करती थी। इसी दौरान ज्योति ने दो बार गर्भ गिरा दिया था। हत्या वाले दिन पहले उसने अपने एक दोस्त को इस बारे में बताया, लेकिन उसने साथ देने से मना किया। इसके बाद वह घर पहुंचा।
नशे में हुआ युवती से विवाद
नशे में होने के चलते उसका ज्योति से विवाद हुआ। इसी बीच उसने देररात 12 बजे गला दबाकर हत्या दी। एक दोस्त के माध्यम से पुडुचेरी चला गया। वहां पर चाट बेचने लगा। सोमवार को वह मां-बाप को रुपये देने आ रहा था, तभी पकड़ा गया। कृष्णा के खिलाफ चोरी आदि के पांच मुकदमे दर्ज हैं। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।