अलीगढ़ में बाम्बे मर्केंटाइल बैंक का होगा आधुनिकीकरण
चेयरमैन ने बैंक की एटीएम नेट बैंकिग की जल्द सेवाएं देने का किया एलान।

जासं, अलीगढ़ : बाम्बे मर्केंटाइल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड मुंबई के चेयरमैन जीशान मेहंदी ने दोदपुर स्थित बैंक शाखा में समीक्षा की। उपभोक्ताओं को सरल व सुलभ बेहतर सेवाएं देने के बैंक अफसरों को निर्देश दिए। बैंक का आधुनिकीकरण करने का एलान किया, जिसके तहत ग्राहकों को एटीएम सेवाएं, नेट बैंकिग, मोबाइल बैंकिग की सुविधा भी जल्द मिल सकें। कहा, बैंक का सालाना कारोबार 2300 करोड़ से बढ़ाकर साढे़ तीन हजार करोड़ करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आंतरिक व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। देशभर में नई शाखाएं भी खोली जाएंगी।
जीसान मेहंदी ने कहा कि बैंक की देश में 52 शाखाएं हैं। उपभोक्ताओं की दिनों दिन बैंक के प्रति लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। बैंक अपने ग्राहकों को अब तक 1100 करोड़ रुपये का विभिन्न योजनाओं के तहत लोन का वितरण कर चुकी है। साथ ही 1200 करोड़ रुपये बैंक के पास जमा है। आज बाम्बे मर्केंटाइल बैंक उपभोक्ताओं की पसंद बनती जा रही है। उन्होंने बेहतर सेवाओं के लिए प्रतिबद्धता जताई है। कहा, उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा की बैंक का परम कर्तव्य है, जिसे हम पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे। ग्राहकों के हितों के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
बैंक के वाइस चेयरमैन सीए अवन कुमार सिंह ने बैंक की आंतरिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। कहा, ऐसा होने से बैंक के प्रति ग्राहकों का भरोसा और बढ़ेगा। दिल्ली से आए बैंक के निदेशक अनीस उल-हक ने सभी का आभार जताया। संचालन शाखा के मुख्य प्रबंधक शबीव हसनैन ने किया। इससे पहले बैंक बोर्ड के वाइस चेयरमैन की अगुवाई में मेंहदी का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। मेहंदी हसन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी पहुंचे। यहां विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां की मजार पर चादर चढ़ाई और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।