Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: ब्लू बर्ड स्कूल पर एक लाख का जुर्माना, 21 बच्चों का आरटीई प्रवेश से किया इनकार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:54 PM (IST)

    अलीगढ़ के ब्लू बर्ड स्कूल पर शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 21 गरीब बच्चों को प्रवेश न देने के कारण एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने स्कूल प्रबंधन को 15 दिनों के भीतर जुर्माना भरने का आदेश दिया है अन्यथा सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    विनोद भारती, जागरण संवाददाता, अलीगढ़। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत निर्धन परिवारों के 21 बच्चों का प्रवेश ने लेने पर बीएसए ने ब्ल्यू बर्ड स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बीएसए ने प्रबंधन को 15 दिन के अंदर जमाने की राशि अदा न करने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई के चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 बच्चों का आरटीई में प्रवेश न लेने पर ब्ल्यू बर्ड स्कूल पर एक लाख का जुर्माना

    विभाग की ओर से स्कूल को 41 बच्चों की सूची प्रवेश के लिए दी थी। इसमे से सात को ही प्रवेश दिए। चेतावनी पर तीन और बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की। अवशेष 21 बच्चों के अभिभावकों को टरका दिया। पिछले दिनों अभी भाव कौन है इसे लेकर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद बीएसए ने स्कूल पर जुर्माना लगाया है।