Aligarh News: ब्लू बर्ड स्कूल पर एक लाख का जुर्माना, 21 बच्चों का आरटीई प्रवेश से किया इनकार
अलीगढ़ के ब्लू बर्ड स्कूल पर शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 21 गरीब बच्चों को प्रवेश न देने के कारण एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने स्कूल प्रबंधन को 15 दिनों के भीतर जुर्माना भरने का आदेश दिया है अन्यथा सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।

विनोद भारती, जागरण संवाददाता, अलीगढ़। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत निर्धन परिवारों के 21 बच्चों का प्रवेश ने लेने पर बीएसए ने ब्ल्यू बर्ड स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बीएसए ने प्रबंधन को 15 दिन के अंदर जमाने की राशि अदा न करने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई के चेतावनी दी है।
21 बच्चों का आरटीई में प्रवेश न लेने पर ब्ल्यू बर्ड स्कूल पर एक लाख का जुर्माना
विभाग की ओर से स्कूल को 41 बच्चों की सूची प्रवेश के लिए दी थी। इसमे से सात को ही प्रवेश दिए। चेतावनी पर तीन और बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की। अवशेष 21 बच्चों के अभिभावकों को टरका दिया। पिछले दिनों अभी भाव कौन है इसे लेकर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद बीएसए ने स्कूल पर जुर्माना लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।