अलीगढ़ में रोका गया Akhilesh Yadav का काफिला, इस वजह से काले झंडे लेकर किया जा रहा था प्रदर्शन; कई हिरासत में
अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला रोकने और काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। जीटी रोड बौनेर पर प्रदर्शनकारियों ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को गद्दार कहे जाने का बचाव करने पर अखिलेश के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के आह्वान पर शुक्रवार को शहर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला रोकने व उन्हें काले झंडा दिखाने के लिए युवाओं की टोली जीटी रोड बौनेर पर पहुंच गई।
महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक चौहान के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी इस प्रदर्शन में भागीदारी की। जीटी रोड पर राणा सांगा को गद्दार कहे जाने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के वचाव करने पर यादव के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्का मुक्की जमकर हुई।
जैसे ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने का प्रयास किया, तो वे पुलिस को गच्चा देने में सफल रहे। उधर करीब 11:30 बजे धनीपुर एयरपोर्ट पर अखिलेश के प्लेन लैंड होने के बाद उन्हें पुलिस ने रोक रखा। चौहान सहित दो प्रदर्शनकारियों को हरिसत में ले लिया। तब प्रदर्शनकारी यहां से हटे।
वहीं पुलिस ने जिन दो प्रदर्शनकारियों विवेक चौहान व विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अमन कुमार सिंह को हिरासत में लिया था, उन्हें क्षेत्र के दूसरे थाने जवां लेकर गई। यहां भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। करीब तीन घंटे बाद इन दोनों को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के रिहा किया गया।
राना सांगा को गद्दार कहने पर लोग आक्रोशित
सपा सांसद सुमन द्वारा राना सांगा को गद्दार कहने पर अभी भी क्षत्रिय, सवर्ण समाज व सनातनियों में आक्रोश है। विवेक चौहान ने गुरुवार को मीडिया के समक्ष शहर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री यादव को शहर में न घुसने का एलान किया था।
इसके बाद रात में ही चौहान के एटा चुंगी वाईपास स्थित राजीव नगर आवास पर पुलिस पहुंच गई। मगर चौहान घर नहीं मिले। पुलिस फिर सुबह यहां पहुंची। चौहान को मोबाइल कर उनकी लोकेशन जानी। उन्होंने पुलिस को गच्चा दे दिया।
सुबह 10 बजे क्षत्रिय समाज के लोग टोलियों में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के बौनेर कार्यालय पर एकत्रित हुए। करीब निर्धारित समय एक घंटे देरी से पहुंचे अखिलेश यादव के प्लेन पर की लैंडिंग की सूचना पर एयरपोर्ट के निकट स्थित बौनेर तिराहे से जीटी रोड पर हाथों में काले झंडे लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी प्रारंभ कर दी।
'गिरफ्तारी के बाद ही गुजरा अखिलेश का काफिला'
विवेक चौहान ने दावा किया है कि इस प्रदर्शन के चलते अखिलेश यादव का काफिला उनकी गिरफ्तारी के बाद ही गुजरा। शेष बचे प्रदर्शनकारियों ने काफिला को झंडे दिखाए। अखिलेश यादव ने सुमन के राना सांगा को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान का समर्थन कर देश के सवर्ण, सनातनियों का अपमान किया है।
इस दौरान विश्व हिंदू रक्षा परिषद के मंडल महासभा के जिला उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर, नेम सिंह सोलंकी, शीलू ठाकुर,अमरजीत राघव, राहुल सिंह, राहुल चौहान पारस, रामेंद्र तोमर, विकास चौहान, महेश राठौर,रवि चौहान, चमन सिंह राघव, यशवीर सिंह, राजेश कुमार जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू रक्षा परिषद, आकाश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विकास ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।