Move to Jagran APP

Aligarh News: रूबी आसिफ काे मिल रही हैं जिंदा जलाने की धमकी, घर के आसपास लगाए पोस्टर

BJP leader Ruby Asif नवरात्रि में व्रत रखकर दुर्गा पूजन कर रहीं भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान को परिवार सहित जिंदा जलाने की धमकी मिली है। मंगलवार देररात धमकी भरे पोस्टर उनके घर व आसपास में लगा दिए गए।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Thu, 29 Sep 2022 06:27 AM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 06:27 AM (IST)
Aligarh News: रूबी आसिफ काे मिल रही हैं जिंदा जलाने की धमकी, घर के आसपास लगाए पोस्टर
दुर्गा प्रतिमा घर में स्थापित नवरात्रि Navratri पूजन करने पर रूबी आसिफ को मिली धमकी।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Navratri Vrat नवरात्रि में व्रत रखकर दुर्गा पूजन कर रहीं BJP leader Ruby Asif भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान को परिवार सहित जिंदा जलाने की धमकी मिली है। मंगलवार देररात धमकी भरे पोस्टर उनके घर व आसपास में लगा दिए गए। पोस्टर में उन्हें काफिर बताया है, इस्लाम से खारिज करने की मांग की है। पोस्टर जब्त कर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

loksabha election banner

चर्चाओं में रूबी आसिफ

मामूद नगर, शाहजमाल निवासी भाजपा महिला मोर्चा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने से चर्चाओं में आई थीं। तब भी उन्हें धमकियां मिलीं। उलेमा और मौलानाओं पर उन्होंने धमकाने के आरोप लगाकर जान का खतरा बताया। गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी।

BJP leader Ruby Asif ने घर में स्‍थापित की दुर्गा प्रतिमा

अब वह दुर्गा प्रतिमा घर में स्थापित नवरात्रि Navratri में पूजन कर रही हैं। उनके पति आसिफ खान ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मोहल्ले में देररात पुलिस गश्त करती है। मंगलवार रात साढ़े 12 बजे लैपर्ड कर्मी घर आए थे। आधा घंटा इनसे बातचीत की, फिर वे चले गए। इसके बाद किसी समय घर के दरवाजे, दीवार, पड़ाेसियों के घरों पर धमकी भरे पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर पर लिखा था, BJP leader Ruby Asif रूबी आसिफ काफिर हो चुकी है। पूजा करती है, भजन करती है, वंदे मातरम कहती है। इसे इस्लाम से खारिज कर दो, परिवार सहित जिंदा जला दो। गणेश पूजन करते रूबी का फाेटाे भी लगा था। नीचे लिखा था, जमातुल इस्लाम नारे तकवीर, अल्ला हू अकबर।

धमकियों से नहीं डरूंगी: रूबी

BJP leader Ruby Asif भाजपा नेत्री रूबी ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे पोस्टर देख मोहल्ले में शोर मच गया। बाहर आकर देखा तो चारों तरफ पोस्टर लगे थे। कुछ तो लोगाें ने फाड़ दिए। पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने घर पर एक कांस्टेबल तैनात कर दिया है। रूबी ने कहा कि वह दुर्गा पूजन कर देश में अमन चैन की प्रार्थना करने के साथ मौलवियों को सद्बुद्धि देने के लिए दुआ भी कर रही हैं। ऐसी धमकियाें से वह घबराएंगी नहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.