Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाले भिखारी दास को मिला बेस्‍ट प्रोडक्‍ट अवार्ड, ऐसी है इनकी जिंदगी

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 02:48 PM (IST)

    इंसान यदि लगन से काम करे तो उसे सफलता जरूर मिलती है। ऐसी ही एक शख्‍सियत हैं भिखारी दास गुप्‍ता। इनके पिता ने परचून की दुकान से कारोबार शुरू किया जिसे इन्‍होंने आगे बढ़ाया और आज ये व्‍यापार की बुलंदियों पर हैं।

    Hero Image
    अलीगढ़़ के समाजसेवी बीडी गुप्‍ता ने आज 300 से अधिक लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता । काम तो सभी करते हैं, पर कुछ लोग समाज में अपना नाम करते हैं। इससे उनकी पहचान अलग होती है। इन्हीं में हैं भिखारी दास गुप्ता। बीडी गुप्ता नाम से इन्हें अधिक लोग जानते हैं। सामाजिक, शिक्षा, संस्कार व औद्योगिक क्षेत्र में इनका काफी योगदान रहा है। जिले के अकराबाद में हरी शंकर गुप्ता के घर जन्मे बीडी गुप्ता बाल अवस्था से ही राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ से जुड़े थे। इसलिए सामाजिक, शिक्षा, संस्कार के लिए इन्होंने शुरू से ही काम किया। यह रोटरी क्लब अलीगढ़ सिटी के जरिये सामाजिक सरोकार निभाते रहे। राष्ट्रीय विचारधारा को आगे बढ़ाने व सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मां गायत्री शक्ति पीठ के जरिये आध्यात्मिक क्षेत्र में समय समय पर सहयोग देते रहे। रामलीला या शोभायात्रा, मेला का आयोजन, सभी में आर्थिक मदद से पीछे नहीं रहे। गरीब बेटियों की शादी में की जाने वाली आर्थिक मदद के दिखावा से हमेशा दूर रहते हैं। बेटी के स्वजनों की मदद व कन्यादान को गुप्त रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता की थी परचून की दुकान

    इनके पिता की अकराबाद में परचून की दुकान थी। रोजगार की तलाश में वह वर्ष 1966 में अलीगढ़ आ गए। तब इन्होंने बल्ब के पीतल के कैप बनाने की यूनिट स्थापित की। पापुलर इंडस्ट्रीज के नाम से बल्ब कैप, टार्च, इलेक्ट्रोनिक झालर, सादा बल्ब व सजावटी सामान को ख्याती मिली। अध्यन के साथ ही वीडी गुप्ता अपने पिता के साथ मैन्युफैक्चरिंग व प्रोडेक्ट ब्रांडिंग व सेल की बारीकियां जानने लगे। मात्र 22 साल की उम्र में पैड लाक की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की। 50 से अधिक लोगों को रोजगार दिया। इसके साथ ही जितेंद्रा उद्योग नाम की फर्म में यूं तो कई नाम से प्रोडेक्ट बनने लगे, मगर कोणार्क एक बड़ा ब्रांड हो गया। क्वालिटी व अति आधुनिक तकनीक के ताले बनने लगे। पैड लाक के साथ ही यह हार्डवेयर क्षेत्र में भी उतर आए। धीरे-धीरे काम बढ़ता चला गया।

    अलीगढ़ चैप्‍टर ने दिया बेस्‍ट प्रोडक्‍ट अवार्ड

    तीन फैक्ट्री जितेंद्रा उद्योग, कोणार्क लाक्स इंडस्ट्रीज व कोणार्क मेटल प्रोडेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने देशी विदेशी बाजार पर अपना राज स्थापित कर लिया है। इन कंपनियों में 300 से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है। तीन दिन पहले अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए), अलीगढ़ चैप्टर ने बीडी गुप्ता को बेस्ट प्रोडक्ट अवार्ड से सम्मानित किया है। बीडी गुप्ता कई व्यापारी, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के संरक्षक भी हैं।