देश में 10 करोड़ घुसपैठिये, बजरंग दल का एलान- जिहादी मानसिकता को समाप्त करने को हर गांव में तैयार होंगे योद्धा
अलीगढ़ के छर्रा में बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ जिसमें कार्यकर्ताओं को देश और समाज की रक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया। विश्व हिंदू परिषद के राजेश कुमार ने बताया कि बजरंग दल सामाजिक चुनौतियों से निपटने लव जिहाद गौ हत्या और अवैध घुसपैठ के विरुद्ध संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने अवैध घुसपैठ को देश के लिए चिंता का विषय बताया।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। छर्रा कस्बा छर्रा स्थित श्रीशांति देवी कल्याण दास सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेंड्री स्कूल प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के आठ दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग हरिगढ़ विभाग का रविवार को समापन किया गया। देश-समाज की रक्षा करने के गुण के साथ साहस और हिम्मत का प्रशिक्षण दिया गया। बजरंग दल ब्रजप्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद ब्रजप्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मई माह में सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाता है। इन प्रशिक्षण शिविरों में इन्हीं प्रशिक्षकों द्वारा कार्यकर्ताओं को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है, ताकि वह आने वाले समय में बिना परेशानी के सामाजिक चुनौतियों से निपट सकें।
समझाया कि बजरंग दल सेवा सुरक्षा संस्कार ध्येय को ध्यान में रखकर कार्य करता है। अतैव बजरंग दल देश में लव जिहाद , गौ हत्या, धर्मांतरण एवं अवैध घुसपैठ के विरुद्ध संघर्ष करता रहेगा। कहा कि देश में 10 करोड़ अनुमानित अवैध घुसपैठिये हैं। जो देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय हैं।
देश में सुनयोजित तरीके से धर्म परिवर्तन का कार्य हो रहा है। जिसको रोकना बजरंग दल का कार्य है। जिहादी मानसिकता के लोग आज जगह-जगह दिखाई दे रहे हैं। जिनको समाप्त करने के लिए हर ग्राम, कस्बा व मोहल्ले में बजरंग दल के युवाओं को हर समय तैयार रहना होगा।
कहा कि माता जीजाबाई ने बालक शिवाजी को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया और आगे चलकर शिवाजी ने मुगल साम्राज्य की नींव हिला दी। इसी प्रकार हमें धैर्य से काम लेना है। इस अवसर पर प्रांत समरसता प्रमुख जगवीर मिश्र, बजरंगदल ब्रजप्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी, बरेली संगठन मंत्री देवेंद्र सोम, धर्मेंद्र गुप्ता, केदार सिंह ,बौबी चौधरी, हर्षित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।