Move to Jagran APP

TR Degree College Cut off Released: अलीगढ़ के टीआर डिग्री कालेज में बीए, बीएससी जेडबीसी की कटआफ जारी

TR Degree College cut off released टीआर कन्या महाविद्यालय में बीए व बीएससी जेडबीसी प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। बीएससी जेडबीसी प्रथम सेमेस्टर के 180 व बीए प्रथम सेमेस्टर के 640 अभ्यर्थियों की सूची सोमवार को जारी की गई है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Tue, 09 Aug 2022 09:45 AM (IST)Updated: Tue, 09 Aug 2022 09:45 AM (IST)
TR Degree College Cut off Released: अलीगढ़ के टीआर डिग्री कालेज में बीए, बीएससी जेडबीसी की कटआफ जारी
टीआर डिग्री कालेज में बीए व बीएससी जेडबीसी प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश सूची जारी हो गई। फोटो जागरण

अलीगढ़, जेएनएन। टीकाराम कन्या महाविद्यालय में बीए व बीएससी जेडबीसी प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। प्राचार्य प्रो. शर्मिला शर्मा ने बताया कि बीएससी जेडबीसी प्रथम सेमेस्टर के 180 व बीए प्रथम सेमेस्टर के 640 अभ्यर्थियों की सूची सोमवार को जारी की गई है। TR Degree College Aligarh में प्रवेश प्रक्रिया प्रथम सूची के लिए 10 से 13 अगस्त तक सुबह 10 से शाम चार बजे तक चलेगी। विद्यार्थी इस समय कालेज आकर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं।

loksabha election banner

TR Degree College Aligarh में कटआफ जारी 

प्राचार्य ने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर में सामान्य वर्ग की लिस्ट ए में अधिकतम 140.50 से न्यूनतम 100.20, ईडब्लूएस कैटेगरी में 99.70 से 87.20, डिफरेंटली एबल्ड कैटेगरी में 90.62 से 72.83 और ओबीसी में उच्चतम 100.12 से न्यूनतम 90.17 तक कटआफ गई है। डिफरेंटली एबल्ड ओबीसी कैटेगरी में 87.42 से 76.12, एससी कैटेगरी में 100.03 से 84.05 तक कटआफ गई है।

TR Degree College Aligarh में ईडब्‍लूएस केटागरी शामिल

बीएससी जेडबीसी प्रथम सेमेस्टर में सामान्य वर्ग में अधिकतम 135.50 से न्यूनतम 106.80, ईडब्लूएस कैटेगरी में 106.70, डिफरेंटली एबल्ड कैटेगरी में 93.55, ओबीसी कैटेगरी में 106.68 से 100.13 तक कटआफ गई है। डिफरेंटली एबल्ड ओबीसी कैटेगरी में 94.15 से 91.42 और एससी कैटेगरी में 106.70 से 93.97 तक कटआफ जारी की गई है।

डिग्री कालेज में छात्रों का किया सम्‍मान

अलीगढ़। आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय में सोमवार को उपाधि वितरण कार्यक्रम किया गया। एसडीएम कोल संजीव ओझा, चेयरमैन दीपक गोयल व रविकांत चावला ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन अधिशासी अधिकारी डा. ललित उपाध्याय ने किया। वर्ष 2015 से 2021 तक के स्नातक व परास्नातक की डिग्रियों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। विद्यार्थियों के मध्य उपाधि सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान डा. जीजी वार्ष्णेय, डा. एचएस चौधरी, डा. भावना सारस्वत, आरके शर्मा, डा. दुर्गेश शर्मा, डा. सोमदत्त शर्मा, शोभा सारस्वत, मेघ अरोरा आदि मौजूद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.