Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana : आयुष्मान भारत योजना ने अलीगढ़ की शायदा परवीन की आंखों को दी नई रोशनी
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। अलीगढ़ जिले में अब तक सवा तीन लाख से ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं जबकि 58740 लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ लिया है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana : आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। लाभार्थी Shaida Parveen लंबे समय से आंखों की रोशनी कम होने की समस्या का सामना कर रही थी। ayushman bharat scheme के अंतर्गत जनपद के निजी अस्पताल नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। जिले में अब तक कुल 58,740 लाभार्थियों ने योजना के तहत अपना इलाज कराया है। वहीं, जिले में अब तक 3.27 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बन चुके हैं।
डाक्टरों ने बताया आंखों का होगा आपरेशन : नुमाइश ग्राउंड स्थित आईटीआई रोड, मुस्ताक नगर की निवासी 60 वर्षीय पिछले कुछ महीनों से आंख की समस्या से जूझ रही थी। जिसके चलते उनके देखने की क्षमता भी कम हो गई थी। जिससे काम करने में भी उनको काफी दिक्कत आ रही थी। जब समस्या काफी बढ़ गई, तब डॉक्टर को दिखाने पर उन्हें glaucoma problem बतायी गई। डॉक्टर द्वारा उन्हें सलाह दी गई कि उनकी दोनों आंखों का आपरेशन किया जाएगा।
नहीं हुआ एक भी पैसा खर्च : ayushman bharat scheme के अंतर्गत वह निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। तब शायदा परवीन के बेटे मोहम्मद शहजाद ने अपनी मां का आयुष्मान गोल्डन कार्ड ले जाकर डॉक्टर की सलाह पर इलाज से पहले की प्रक्रिया पूरी की और 31 अगस्त को उनकी एक आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। अब एक माह बाद दूसरी आंख का भी ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उनका कोई भी खर्चा नहीं हुआ।
सवा तीन लाख से ज्यादा लोगों के बने आयुष्मान कार्ड : योजना के District Grievance Manager Akash Gaur ने बताया कि जनपद में 58,740 लाभार्थियों ने आयुष्मान भारत योजना लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 3.27 लाख से ज्यादा गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं।
लाभार्थियों को मिलेगा निश्शुल्क लाभ : District Information System Manager Pravesh Kumar ने कहा इस योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ सूचीबद्ध निजी अस्पताल में भी इलाज लिया जा सकता है।
इनका कहना है
लाभार्थियों को यह योजना बेहद पसंद आ रही है। विभाग द्वारा भी लगातार लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 15 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।
-डॉ. दुर्गेश कुमार, आयुष्मान योजना नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
आयुष्मान भारत योजना एक बेहद अच्छी योजना है। योजना के पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
- डा. नीरज त्यागी, सीएमओ अलीगढ़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।