Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृंदावन कुंभ में अर्चना फौजदार‌ की शानदार प्रस्तुति ने बढ़ाया अलीगढ़ का मान Aligarh News

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 03:27 PM (IST)

    अभिनेत्री मॉडल अलीगढ़ रत्न अर्चना फौजदार ने अलीगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बार फिर से दर्शकों का ही नहीं प्रशासन का भी दिल जीत लिया एवं सीता जी क ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुंभ वैष्णव बैठक 2021 का आयोजन वृंदावन में किया जा रहा है।

    अलीगढ़, जेएनएन। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा कुंभ वैष्णव बैठक 2021 का आयोजन वृंदावन में किया जा रहा है। जहां देशभर के प्रसिद्ध नामी-गिरामी कलाकारों के द्वारा संस्कृति को दर्शाया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत कार्तिकेय संस्थान मुरादाबाद द्वारा राम कथा का मंचन किया गया, जिसमें अलीगढ़ की जानी-मानी अभिनेत्री मॉडल अलीगढ़ रत्न अर्चना फौजदार ने अलीगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए सीता के रूप में एक बार फिर से दर्शकों का ही नहीं प्रशासन का भी दिल जीत लिया एवं सीता जी के सशक्त किरदार को स्वयंबर एवं वनवास के दृश्य के द्वारा एक बार फिर अद्भुत मंच पर पुनर्जीवित कर दिया। इस कार्यक्रम में उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशासन द्वारा उन्हें पूरी टीम के साथ सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी संस्‍कृति को आगे बढ़ाएं

    अर्चना फौजदार ने उत्कृष्ट आयोजन, उत्साह वर्धन एवं सहयोग के लिए मथुरा प्रशासन को अलीगढ़ की ओर से  हृदय से धन्यवाद दिया। साथ ही मथुरा वृंदावन एवं मुरादाबाद की पत्रकार बंधुओं को उत्कृष्ट मीडिया कवरेज एवं कार्तिकेय संस्थान के प्रमुख पंकज जी को और उनकी टीम को कार्यक्रम से  जोड़ने के लिए विशेष धन्यवाद दिया है। सीता के रूप में मिले सभी के स्नेह और प्रेम को उन्होंने अपने अलीगढ़ को समर्पित किया। उन्होंने अपने परिवार शुभचिंतकों एवं मीडिया बंधुओं का दिल से आभार व्यक्त किया। इंटरनेशनल प्राइड वूमेन अर्चना फौजदार प्रकाश झा ,तापसी पन्नू, भूमि पेडणेकर जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं साथ ही उनकी कई वेब सीरीज की शूटिंग अभी चल रही है। साथ ही बतोर कवित्री उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आयोजित हार्मनी वीक में सम्मानित भी किया जा चुका है। अमेजॉन पर उनकी रचनाओं की सभी   पुस्तकें उपलब्ध है। अर्चना ने कहा कि बड़े अवसरों का इंतजार ना करके हमें बतौर कलाकार अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।